नेहरू युवा केंद्र हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14 से 28 सितंबर 2021″ हिंदी पखवाड़ा- हर दिवस हिंदी दिवस “के तहत हिंदी की महत्वता को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा और सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बसंत सिंह राजपूत हिंदी प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय और भगत दायमा फील्ड रिस्पांस ऑफिसर सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन द्वारा हिंदी की महत्वता और जागरूकता को लेकर संवाद और परिचर्चा की गई ।साथ ही राजभाषा शपथ भी युवाओं को दिलाई गई। नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा 14 से 28 सितंबर हिंदी पखवाड़ा में आगामी विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक पुरुषोत्तम झिंझोरे,हेमलता मंडराई ,नेहा चिल्लोरे, विशाल चौहान ,आरती भिलाला ,दीपांशु राठौर ,चिराग शर्मा ,अंकित चौधरी ,प्रीतम सेठी, मयूर बजाज और युवा मंडल अध्यक्ष नीरज गुर्जर और राहुल जाट भी उपस्थित रहे।
अरबाज अली की रिपोर्ट