17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

न्यायालय ने दी 7 आरोपीगण को 2-2 वर्ष की सजा और जुर्माना

शाजापुर। न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपीगण 1.रऊफ खां पिता हजारी खां उम्र 55 वर्ष, 2. जाकिर खां पिता हजारी खां उम्र 55 वर्ष, 3. पप्पू खां पिता रऊफ खां उम्र 35 वर्ष, 4. बिलाल खां पिता रऊफ खां उम्र 35 वर्ष, 5. जुबेर खां पिता जाकिर खां उम्र 30 वर्ष, 6. यूसूफ खां पिता हजारी खां उम्र 50 वर्ष, 7. नईम खां पिता यूसूफ खां उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम सलिया थाना अ.बडोदिया जिला शाजापुर को धारा 148 भादवि में 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड, धारा 323/149 भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड, धारा 323/149 भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, घटना दिनांक 01.10.2015 की है, फरियादी रईश पिता निसार शाह निवासी ग्राम सालिया दिन के करीबन 4 बजे आरोपी रऊफ खां ने गांव में आम रोड के पास जंहा पाल बना रखी थी, वहां पर पानी भर गया था पर था। उस जगह की नप्ती सीमांकन करने पटवारी एवं ग्राम चौकीदार आए थे। सीमांकन नप्ती करने के बाद पटवारियों ने दोनो पक्षो को बुलाया था व सीमांकन दोनो पक्षो को बता रहे थे। तभी उक्त आरोपीगण एकमत होकर अश्लील गालियां देने लगे , जब फरियादी ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी रऊफ खां ने फर्सी वाली लकडी से एवं रफीक खां ने लकडी से शाहिद शाह तथा अनीस शाह के सा‍थ मारपीट की। पप्पू खां ने टामी से मारपीट की, जाकिर खां, जुबेर खां, बिलाल खां, युसुफ खां, सफीक खां व नईम खां ने पत्थर फेंककर चोंट पहुँचाई व मारपीट की जिससे सईद शाह व अनीस शाह को चोंटें आई। मौके पर उपस्थित फरीद खा, आरिफ खां, अनवर खां ने बीच-बचाव किया।
उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना अ.बडोदिया पर दर्ज करयी जिस पर से थाने के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर संपूर्ण अनुसंधान उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध चालान सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
उक्तन प्रकरण में अभियोजन की ओर से माननीय उपसंचालक ‘’अभियोजन’’ शाजापुर महोदया सुश्री प्रेमलता सोलंकी के मार्गदर्शन में पैरवी संजय मोरे अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा की .

Related posts

बुरहानपुर जिले में टेक्सटाइल्स क्लस्टर को कैबिनेट से मिली मंजूरी-मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान व कैबिनेट का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने माना आभार

Public Look 24 Team

शासकीय शासकीय माध्यमिक शाला तुरकगुराड़ा में मनाया संविधान दिवस एवं संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में लाकडाऊन का उल्लंघन कर बिना कारण बाहर घूमने वाले 125 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई भेजा अस्थायी जेल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!