स्थानीय मालवी संस्था पचरंगो मालवो के साहित्यकारों का सम्मान शहर के स्थानीय महा लक्ष्मी परिसर द्वारका पुरी मे सन 1978 से लगातार गतिविधि करने वाली श्री श्रीसाहित्य सभा, इंदौर द्वारा १६ अगस्त को किया गया | इस गरिमामय कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक श्री चकोर चतुर्वेदी , श्री अशोक द्विवेदी द्वारा मुख्य अथिति राष्ट्रीय कवि प्रो. राजीव शर्मा व श्री सूर्यकान्त नागर के कर कमलो से श्री राजेश भंडारी “बाबू ” को मालवी सौरभ के सम्मान से सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर शाल से सम्मानित किया , साथ ही श्री द्रोणाचार्य दुबे,राधेश्याम गोयल,डॉसंजय श्रीवास्तव ,श्री गगन खरे, व अन्य देश भर से आये हुवे ७५ साहित्यकारों का सम्मान कर स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये | इस अवसर पर हिंदी परिवार के श्री हरिराम वाजपेयी का भी सम्मान किया गया | पचरंगो मालवो के सभी सदस्यों द्वारा इस अवसर पर हर्ष व्यक्त किया और श्री श्री साहित्य सभा को मालवी को मान देने के लिए धन्यवाद दिया है | इस अवसर पर पधारे हुवे कवियों द्वारा कविता पाठ कर माहौल में चार चाँद लगा दिए |
राजेश भंडारी “बाबू “