25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

पत्थर से टकरा कर ट्रेक्टर का संतुलन बिगडने से ट्रेक्टर के नीचे दबा चालक, अस्पताल में भर्ती के बाद इलाज के दौरान हुई मौत

बुरहानपुर .. धुलकोट क्षेत्र अंर्तगत ट्रेक्टर चलाते समय ट्रेक्टर का संतुलन बिगडने से अनियंत्रित हो गया जहा दुर्घटना मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे इलाज के लिये परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहा इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार कैलाश पिता बुुधा निवासी मडीयामाल फालीया शुक्रवार शाम को खाली टैक्टर अपने घर धुलकोट से मडियाल माल ले जा रहा था तभी खराब रास्त्ेा के कारन ट्रेक्टर तेज गति मे होने के कारन संतुलन बिगडने से ट्रेक्टर रास्ते मे एक बडे पत्थर पर चढ गया था जहा युवक उछल कर ट्रेक्टर से निचे जा गिरा और युवक के उपर ट्राली जा गिरी जिससे चालक बुरी तरह दब गया । हादसे को देख आसपास के लोगों ने युवक को ट्राली के निचे से निकाला और परिजनो को सूचना दि जहा परिजनो के द्वारा युवक को इलाज के जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था जहा युवक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया जहा पुलिस द्वारा मामला पंजिबंध्द कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया गया

Related posts

शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर किया श्री राठौर का सम्मान

Public Look 24 Team

दसा लाड समाज की मीटिंग में अध्यक्ष एवं सचिव का हुआ चुनाव

Public Look 24 Team

ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस को लेकर पवार से की मुलाक़ात सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!