शैक्षणिकपयाम ए इंसानियत सोसाइटी ने 16 वें सप्ताह में जिला चिकित्सालय में खाने के 145 पैकेट्स वितरित किए by Public Look 24 TeamJanuary 17, 2022January 17, 202201004 बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत सोसाइटी की बुरहानपुर जिला इकाई के अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद असरार उल्ला नदवी ने बताया कि संस्था की साप्ताहिक रविवारी सेवा के अंतर्गत 16 सप्ताह में 16 जनवरी 2022 को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में भर्ती मरीजों और उनके रिश्तेदारों को भोजन के 145 वितरित किए गए।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद इसरार उल्लाह नदवी, अब्दुल हफीज़ भाई फ्रूट वाले, रईस भाई, फैज़ान भाई, गुड्डू भाई, अलीम भाई सहित कुछ नवीन साथी भी शरीक रहे।