17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

पर्यावरण बचाने के लिये अनूठी पहल‘‘

बुरहानपुर- मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में 22 जून, 2021 को ग्राम अम्बाडा के शिव शम्भु ग्राम संगठन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नीम, कारंज, शीशम, गुलमोहर, ईमली जैसे प्राणवायु उत्सर्जित करने वाले पौधे रोपित किये गये। इस पौधारोपण के माध्यम से ग्राम संगठन के द्वारा विशेष संदेश दिया गया कि घरो मे आमतौर पर उपयोग की जाने वाली प्लास्टिक की बोतल का पुनःरूप से उपयोग किया जा सकता है। स्व सहायता समूह के सदस्यांे ने अपने-अपने घरो से प्लास्टिक बोतल लाकर उसका उपयोग पौधो के लिये ड्रिप सिंचाई हेतु कर एक अनूठी पहल की और पर्यावरण बचाने के लिये पौधारोपण के साथ-साथ प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई। विकास खंड प्रबंधक श्री विजय सोनवणे के द्वारा बताया गया कि यह पौधारोपण कार्यकम अंकुर अभियान अन्तर्गत किया गया। जिसमे पौधो की फोटो वायुदूत एप्प पर अपलोड की गई व उनके देख रेख की जिम्मेदारी ग्राम संगठन के सदस्य व स्व सहायता समूह के सदस्यो के द्वारा ली गई। कार्यक्रम मे जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री सरिता स्वामी, जिला प्रबंधक सुश्री कृष्णा रावत व सहायक विकास खंड प्रबंधक खकनार विजय सोनवणे उपस्थित रहे।

Related posts

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये नवीन दिशा-निर्देश जारी विवाह-निकाह में अधिकतम 250, अंतिम संस्कार में 50 की रहेगी अनुमति

Public Look 24 Team

अवैध शराब रखने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

Public Look 24 Team

करताना विजेता भवरतालाब रही उपविजेता सिटी 11 क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में कमल फेन्स क्लब द्वारा टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!