बुरहानपुर- मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में 22 जून, 2021 को ग्राम अम्बाडा के शिव शम्भु ग्राम संगठन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नीम, कारंज, शीशम, गुलमोहर, ईमली जैसे प्राणवायु उत्सर्जित करने वाले पौधे रोपित किये गये। इस पौधारोपण के माध्यम से ग्राम संगठन के द्वारा विशेष संदेश दिया गया कि घरो मे आमतौर पर उपयोग की जाने वाली प्लास्टिक की बोतल का पुनःरूप से उपयोग किया जा सकता है। स्व सहायता समूह के सदस्यांे ने अपने-अपने घरो से प्लास्टिक बोतल लाकर उसका उपयोग पौधो के लिये ड्रिप सिंचाई हेतु कर एक अनूठी पहल की और पर्यावरण बचाने के लिये पौधारोपण के साथ-साथ प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई। विकास खंड प्रबंधक श्री विजय सोनवणे के द्वारा बताया गया कि यह पौधारोपण कार्यकम अंकुर अभियान अन्तर्गत किया गया। जिसमे पौधो की फोटो वायुदूत एप्प पर अपलोड की गई व उनके देख रेख की जिम्मेदारी ग्राम संगठन के सदस्य व स्व सहायता समूह के सदस्यो के द्वारा ली गई। कार्यक्रम मे जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री सरिता स्वामी, जिला प्रबंधक सुश्री कृष्णा रावत व सहायक विकास खंड प्रबंधक खकनार विजय सोनवणे उपस्थित रहे।
Related posts
Click to comment