
ग्राम डवालीकला निवासी पठानसिंह पिता जगदीश और मां गीता बाई हमले में घायल हुए है। पठानसिंह ने बताया सोमवार शाम वह घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी प्यारसिंह वहां आया। शराब के नशे में वह अपशब्द कहने लगा, मना करने पर घर से लकड़ी लेकर आया और मारपीट करने लगा। बचाव में आई मां को लकड़ी लगी, उसे बचाने गया, तो मुझ पर हमला कर दिया। लकड़ी लगने से सिर में गहरी चोट आई है। पठानसिंह ने बताया एक साल पहले बड़ा भाई हमला करने वाले प्यारसिंह की बेटी को लेकर कहीं चला गया था। शिकायत होने पर पुलिस दोनों काे वापस ले आई थी, मामले में भाई पर केस दर्ज हुआ था और वह जेल में है। लेकिन प्यारसिंह अभी भी हमसे रंजीश रखे हुए है। शराब पीकर आता है और घर वालों को अपशब्द कहता है।