22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

पिछड़ा वर्ग को ‘सुप्रीम’ राहत, कांग्रेस के मंसूबों पर फिरा पानी – लधवे शासन और संगठन के प्रयास से ओबीसी आरक्षण का संकल्प हुआ पूरा

Spread the love

बुरहानपुर। जिस बहुप्रतिक्षित फैसले का इंतजार मध्यप्रदेश को था, उस फैसले के तहत आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव में आरक्षण को लेकर एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है। जिसके लिए सर्वोच्च न्यायालय का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हॅू। भारतीय जनता पार्टी के जो प्रयास थे और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा का जो संकल्प था कि स्थानीय निकाय और पंचायत के चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ हों। आज हमें गर्व है कि भाजपा का वह संकल्प पूरा हुआ है। पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी। वहीं कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फिर गया। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने कही।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढे ने बताया कि इस दौरान श्री लधवे ने कहा कि सरकार ने ट्रिपल टेस्ट के लिए जो ओबीसी कमीशन बनाया था, माननीय सुप्रीम कोर्ट के सभी मानदंडों का पालन करते हुए ओबीसी कमीशन ने जो तैयारी पंच-सरपंच से लेकर महापौर तक ट्रिपल टेस्ट की तैयारी कर जो रिपोर्ट प्रस्तुत की है। उस रिपोर्ट के आधार पर आज सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि मध्यप्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव ओबीसी कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर आगामी चुनाव करे। श्री लधवे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले से ओबीसी वर्ग को स्थानीय निकाय चुनाव में अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को बाधित करने का प्रयास किया, जिससे ओबीसी वर्ग को अवसर न मिल सके। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार और हमारे नेतृत्व ने अथक प्रयास कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया, जिसके कारण अब चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लधवे ने पिछडा वर्ग के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विराट विजय होगी।
भाजपा नेताओं मनाई खुशी, मिठाई बांटी
इस अवसर भाजपा में खासा उत्साह का माहौल देखा गया। भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं ने ओबीसी आरक्षण पर एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर, मध्य प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, पूर्व महापौर अतुल पटेल, अनिल भोंसले, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, दिलीप श्रॉफ, विजय गुप्ता, जिला महामंत्री लक्ष्मण महाजन, डॉ. मनोज माने, रतिलाल चिल्लात्रे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण पाटिल आदि ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत कर आभार माना।

Related posts

कोरोना को हराने की जंग में सहयोग करें-जिला कलेक्टर हॉट स्पाट जिलों की यात्राएं ना करें जिले में प्रवेश हेतु आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कोविड-19 के नियमों का अनिवार्यतः पालन करें 

Public Look 24 Team

टीएमसी सांसद द्वारा समाज के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी करने से जैन समाज आहत, सांसद पर कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति से आग्रह, एसडीएम को दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

मानव अधिकार दिवस मनाया गया देश के करोडों लोगों को बाबासहाब आम्बेडकर ने मानव अधिकार दिलाये-डाॅ मोहनलाल पाटील

Public Look 24 Team