27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

बुरहानपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के सामने उपवास रखकर गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण रूप से धरना दिया और सरकार से अपनी मांगे पूरी करने की मांग की इस अवसर पर कर्मचारी नेता प्रदेश अध्यक्ष एव जिला संयोजक संतोष सिंह दिक्षित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र नजर आए उपरोक्त जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा की जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत अपाक्स के जिला अध्यक्ष राजेश सावकारे टीडब्ल्यूए के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा लिपिक वर्गीय संघ के संभागीय अध्यक्ष ठाकुर अरविंद सिंह अनुराग बिले शिक्षक कांग्रेस के अकरम बागवान जिला अध्यक्ष शांताराम निंबोरकर धर्मेंद्र चौकसे मंगलेश यावतकर अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफाक खान आजाद अध्यापकशिक्षक संघ के विजेश राठौर आदि ने बताया कि मध्य प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से पुरानी पेंशन प्रदान की जाए जो कि कर्मचारियों का स्वाभाविक अधिकार है पुरानी पेंशन बड़ा पर मैं बहुत बड़ा आधार है जिसके दम पर बुढ़ापे में आने वाली सारी परेशानी दूर हो जाती है मध्य प्रदेश शिक्षक संघ बुरहानपुर ने नैतिक समर्थन देते हुए कर्मचारियों की जायज मांगों के लिए शासन से मांग की है कि उन्हें शीघ्र पूर्ति की जाए संजय राऊत अमर पाटील प्रमोद सातव विनोद पवार राजू शिवहरे कैलाश भोलानकर आदि उपस्थित थे अपाक्स के अध्यक्ष नईम उररहमान दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के पदाधिकारी हीरालाल प्रजापति पॉलिटेक्निक कॉलेज के नंदू ठोसरे अजाक्स के सतीश दामोदरे अनिल बाविस्कर ने बताया कि हम सभी अध्यापक संवर्ग 123 को नियुक्ति दिनांक से स्थाई माना जा कर विभिन्न सुविधा प्रदान की जाए वन विभाग के कहा कि बगैर जांच के अपराध कर्मचारियों पर ना किया जाए पेंशनर्स एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान ने कहा कि केंद्र के समान हमें महंगाई भत्ता मकान भाड़ा मिले आशा उषा आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकर्ता महिला पदाधिकारी श्रीमती राखी बेस साजिदा बानू शारदा नेरकर साधना पटेल सगरे मैडम ने कहा कि उन्हें भी ग्रेजुएटी पुरानी पेंशन जीवन बीमा का लाभ मिले इस अवसर पर शासन के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहकर पुरानी पेंशन एवं अन्य 21 सूत्री मांगों के लिए गांधीजी के बताए मार्ग पर चलकर सत्याग्रह किया गांधी जी को ज्ञापन सौंपा गया सुबह दोपहर 12:00 से 2:00 बज के भी बजे के बीच उपवास रखकर गांधी जी के भजन रघुपति राघव राजा राम भजन गाया और प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया पुरानी पेंशन के साथ-साथ हमारी अन्य मांगे भी पूरी की जाए

Related posts

बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए ग्राम पीपलखोरा ग्राम पंचायत गढ़ताल में स्कूल एवं आंगनवाड़ी खोली जायेगी-प्रभारी मंत्री श्री पटेल

Public Look 24 Team

“मस्तीअ जी पाठशाला” का शुभारंभ कल ,धीरज नावानी मित्रमंडल द्वारा 15 दिवसीय सिंधी भाषा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के ग्राम असीर में पर्यटन मित्रों ने मनाया विश्व पर्यटन दिवस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!