
बुरहानपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के सामने उपवास रखकर गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण रूप से धरना दिया और सरकार से अपनी मांगे पूरी करने की मांग की इस अवसर पर कर्मचारी नेता प्रदेश अध्यक्ष एव जिला संयोजक संतोष सिंह दिक्षित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र नजर आए उपरोक्त जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा की जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत अपाक्स के जिला अध्यक्ष राजेश सावकारे टीडब्ल्यूए के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा लिपिक वर्गीय संघ के संभागीय अध्यक्ष ठाकुर अरविंद सिंह अनुराग बिले शिक्षक कांग्रेस के अकरम बागवान जिला अध्यक्ष शांताराम निंबोरकर धर्मेंद्र चौकसे मंगलेश यावतकर अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफाक खान आजाद अध्यापकशिक्षक संघ के विजेश राठौर आदि ने बताया कि मध्य प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से पुरानी पेंशन प्रदान की जाए जो कि कर्मचारियों का स्वाभाविक अधिकार है पुरानी पेंशन बड़ा पर मैं बहुत बड़ा आधार है जिसके दम पर बुढ़ापे में आने वाली सारी परेशानी दूर हो जाती है मध्य प्रदेश शिक्षक संघ बुरहानपुर ने नैतिक समर्थन देते हुए कर्मचारियों की जायज मांगों के लिए शासन से मांग की है कि उन्हें शीघ्र पूर्ति की जाए संजय राऊत अमर पाटील प्रमोद सातव विनोद पवार राजू शिवहरे कैलाश भोलानकर आदि उपस्थित थे अपाक्स के अध्यक्ष नईम उररहमान दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के पदाधिकारी हीरालाल प्रजापति पॉलिटेक्निक कॉलेज के नंदू ठोसरे अजाक्स के सतीश दामोदरे अनिल बाविस्कर ने बताया कि हम सभी अध्यापक संवर्ग 123 को नियुक्ति दिनांक से स्थाई माना जा कर विभिन्न सुविधा प्रदान की जाए वन विभाग के कहा कि बगैर जांच के अपराध कर्मचारियों पर ना किया जाए पेंशनर्स एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान ने कहा कि केंद्र के समान हमें महंगाई भत्ता मकान भाड़ा मिले आशा उषा आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकर्ता महिला पदाधिकारी श्रीमती राखी बेस साजिदा बानू शारदा नेरकर साधना पटेल सगरे मैडम ने कहा कि उन्हें भी ग्रेजुएटी पुरानी पेंशन जीवन बीमा का लाभ मिले इस अवसर पर शासन के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहकर पुरानी पेंशन एवं अन्य 21 सूत्री मांगों के लिए गांधीजी के बताए मार्ग पर चलकर सत्याग्रह किया गांधी जी को ज्ञापन सौंपा गया सुबह दोपहर 12:00 से 2:00 बज के भी बजे के बीच उपवास रखकर गांधी जी के भजन रघुपति राघव राजा राम भजन गाया और प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया पुरानी पेंशन के साथ-साथ हमारी अन्य मांगे भी पूरी की जाए