25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

पुरानी रंजीश के चलते युवक के सर पर मारा सरिया,

बुरहानपुर – शिकारपुरा थाना क्षेत्र अतंर्गत पुरानी रंजीश के चलते युवक के सर पर मारा सरिया जहा घायल युवक को इलाज के लिये परिजनो के द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहा उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार दिव्याशं अजय शिंन्दे 25 वर्ष निवासी सुंदर नगर द्वारा बताया गया कि सोमवार शाम सात बजे को अपने बडे भाई को लेने के लिये राजपुरा गेट के पास खडा था तभी रोड पर हिमांशु राजपुत किसी से विवाद कर रहा था मे सिर्फ मे वहा खडा था हिमांशु ने जैस ही मुझे देखा तो वह मुझसे भी विवाद करने लगा और विवाद के दौरान उसने मेरे सर पर सरिया मार कर घायल कर दिया घायल दिव्यांश ने बताया कि हिमाशु मेरे दोस्त का दोस्त है। वह बिना वजह ही मुझसे रंजीश रखता है। पहले भी उसने मेरे गले की चांदी की चैन तोडकर ले भागा था जहा मेरे परिजनो द्वारा उसे समझाइस देकर छोड दिया था लेकिन उसके बाद से वह और भी ज्यादा रंजीश रखने लगा था इसी दौरान उसने सोमवार को विवाद कर सर पर लिया मार दिया जहा घायल को परिजनो द्वारा इलाज के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है

Related posts

हरदा जिले में समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में शनिवार को रहेगा अवकाश

Public Look 24 Team

इंडियन यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ एवं कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

Public Look 24 Team

पीड़िता को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी की न्यायालय ने की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने भेजा जेल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!