22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

पुरानी रंजीश के चलते युवक के सर पर मारा सरिया,

Spread the love
बुरहानपुर – शिकारपुरा थाना क्षेत्र अतंर्गत पुरानी रंजीश के चलते युवक के सर पर मारा सरिया जहा घायल युवक को इलाज के लिये परिजनो के द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहा उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार दिव्याशं अजय शिंन्दे 25 वर्ष निवासी सुंदर नगर द्वारा बताया गया कि सोमवार शाम सात बजे को अपने बडे भाई को लेने के लिये राजपुरा गेट के पास खडा था तभी रोड पर हिमांशु राजपुत किसी से विवाद कर रहा था मे सिर्फ मे वहा खडा था हिमांशु ने जैस ही मुझे देखा तो वह मुझसे भी विवाद करने लगा और विवाद के दौरान उसने मेरे सर पर सरिया मार कर घायल कर दिया घायल दिव्यांश ने बताया कि हिमाशु मेरे दोस्त का दोस्त है। वह बिना वजह ही मुझसे रंजीश रखता है। पहले भी उसने मेरे गले की चांदी की चैन तोडकर ले भागा था जहा मेरे परिजनो द्वारा उसे समझाइस देकर छोड दिया था लेकिन उसके बाद से वह और भी ज्यादा रंजीश रखने लगा था इसी दौरान उसने सोमवार को विवाद कर सर पर लिया मार दिया जहा घायल को परिजनो द्वारा इलाज के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है

Related posts

जो टेक्नोलॉजी आज बहुत सरल सहज उपलब्ध है उसकी बुनियाद उतनी ही जटिल, यह है दुनिया का शुरूआती मेकेनिकल केलकुलेटर- जय नागड़ा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मेला शुरू, पहले दिन 1364 मरीजों ने कराया अपना पंजीयन,मुंबई, इन्दौर, खंडवा और जलगांव के सुपरस्पेशलिटी चिकित्सकों ने दी सेवाएं

Public Look 24 Team

स्किल इंडिया प्राइवेट आईटीआई कॉलेज बुरहानपुर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए खुश खबर, अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक ले सकते हैं प्रवेश

Public Look 24 Team