20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

पुलिस की तीसरी आँख रखेगी नजर अनंत चतुर्दशी पर होने वाले गणपति विसर्जन कार्यक्रमों सहित ताप्ती नदी के सभी घाटों व शहर के हर संवेदनशील स्थानों पर

होगा CCTV कैमरों की जद में। कंट्रोल रूम के साथ-साथ SP, ASP व संबंधित थाना प्रभारी के मोबाइल में भी मिलेगी लाइव फीड।

रविवार को अनंत चतुर्दशी पर होने वाले गणपति विसर्जन को देखते हुए पुलिस इस बार अतिरिक्त तैयारियां कर रही है। शहर के विभिन्न स्थानों पर 100 अतिरिक्त CCTV कैमरें लगाए जा रहे है।गणपति विसर्जन के लिए ताप्ती नदी के राजघाट, सतियारा घाट, नागझिरी घाट व हतनूर घाट साथ ही इन घाटों पर जाने वाले रास्तों व संवेदनशील स्थानों पर ये कैमरे लगाएं जा रहे है।जहाँ की पूरी निगरानी CCTV कंट्रोल रूम से की जाएगी। इन कैमरों का आउटपूट कंट्रोल रूम के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना प्रभारी के पास भी होगा। ताकि आसामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के साथ -साथ किसी भी प्रकार की तनाव की स्थिति बनने पर तत्काल एक्शन लिया जा सके। वर्तमान में बुरहानपुर के 30 लोकेशन्स पर 180 कैमरों से 24×7 निगरानी की जा रही है। इन हाई एन्ड रिजोल्यूशन कैमरों से पुलिस का निगरानी तंत्र बहुत मजबूत हो गया है। ट्रैफिक पुलिस बुरहानपुर द्वारा सभी स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी संबंधी स्टिकर्स भी चस्पा किये गए है।

Related posts

धारदार हथियार से पत्नी की हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला,आरोपी पति मूलचन्द्र अहिरवार को दोषी ठहराते हुए सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

ताली और थाली बजाकर महीला कांग्रेस व्दारा महंगाई का विरोध प्रदर्शन

Public Look 24 Team

पिजन्स फ्लाइंग क्लब द्वारा कबूतरों की उडान प्रतियोगिता का किया आयोजन, खंडवा एवं बुरहानपुर के 20 कबूतरबाजों ने लिया हिस्सा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!