
304/21
धारा 3,9,39,49,50,51 वन प्राणी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया वन्य प्राणी दो मुंह सांप को मेडिकल परीक्षण कराने एवं उसे सुरक्षार्थ रखने हेतु वनरक्षक राजेंद्र बांके के सुप्रद किया गया उक्त जब सुधा सांप की अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में काफी मांग होने के कारण तस्करी भी की जाती है जिस के संबंध में विवेचना जारी है जप्तसुदा वन्य जीव दो मुंह वाला सांप (सैंड बोआ) लांडई लंबाई लगभग 1 मीटर 20 से.मी वजन तकरीबन 1 किलो 450 ग्राम व मध्य गोलाई 24 सेंटीमीटर इस को पकड़ने में मुख्य भूमिका सिराली थाना प्रभारी सुशील,पटेल उ.नी.संतोष श्रीवास्तव स.उ.नी संतोष भदौरिया,आरक्षक 275 महेंद्र रघुवंशी एवं वनरक्षक राजेंद्र की विशेष भूमिका रही l
सिराली से अरबाज अली की रिपोर्ट l
