
मध्यप्रदेश शिवसेना राज्यप्रमुख भाई ठाडेश्वर महावर के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश सहित पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बेतहाशा बढते दामों के विरोध में शिवसेना इंदौर संभाग प्रमुख आशीष शर्मा के नेतृत्व में संभाग के आठों जिलों के साथ बुरहानपुर जिला ईकाई ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से अपर कलेक्टर श्री शैलेंन्द्रसिंह सोलंकी को ज्ञापन सौंपा |
जिला प्रमुख अशोक कोली , जिला नगर पदाधिकारियों शिवसैनिकों साथियों के साथ संभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने ज्ञापन देते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल और रसोई गैस पर राज्य और केन्द्र सरकार आम जनता से इतना अधिक टैक्स वसूल रही है जितना जजीया कर लगाकर मुगलों ने भी नहीं वसूला |
आम आदमी त्राहीमाम कर रहा है | ईधन के आसमान छूते दामों के कारण यातायात से लेकर जीवन उपयोगी हर वस्तु की कीमत में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है | जीवन दुश्वार हो गया है |
सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास खोखला नारा बन कर रह गया है | अरबपतियों का साथ उद्योगपतियों का विकास और चमचों का विश्वास बनाते हुए आम आदमी को राम भरोसे छोड़ दिया है | इसलिए तिल तिल मरकर भी राष्ट्र विकास के नाम पर सत्ता सामंतो के महंगाई अत्याचार को मजबूरी में सह रहा है |
पूरे देश में ईधन पर सर्वाधिक टैक्स मध्यप्रदेश की जनता भुगत रही है | 35 – 36 रूपये मूल प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 111 रूपये देने को विवश है | यही हाल डीजल और रसोई गैस का है |
यदि टैक्स आधा कर दिया जाए तो प्रति लीटर ईधन आधी कीमत में आसानी से आम आदमी को मिलेगा | यदि जनता की आवाज नहीं सुनी तो शिवसेना सड़क पर उतरने को मजबूर होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी |