32.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बेतहाशा बढते दामों के विरोध में शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Spread the love

मध्यप्रदेश शिवसेना राज्यप्रमुख भाई ठाडेश्वर महावर के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश सहित पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बेतहाशा बढते दामों के विरोध में शिवसेना इंदौर संभाग प्रमुख आशीष शर्मा के नेतृत्व में संभाग के आठों जिलों के साथ बुरहानपुर जिला ईकाई ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से अपर कलेक्टर श्री शैलेंन्द्रसिंह सोलंकी को ज्ञापन सौंपा |
जिला प्रमुख अशोक कोली , जिला नगर पदाधिकारियों शिवसैनिकों साथियों के साथ संभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने ज्ञापन देते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल और रसोई गैस पर राज्य और केन्द्र सरकार आम जनता से इतना अधिक टैक्स वसूल रही है जितना जजीया कर लगाकर मुगलों ने भी नहीं वसूला |
आम आदमी त्राहीमाम कर रहा है | ईधन के आसमान छूते दामों के कारण यातायात से लेकर जीवन उपयोगी हर वस्तु की कीमत में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है | जीवन दुश्वार हो गया है |
सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास खोखला नारा बन कर रह गया है | अरबपतियों का साथ उद्योगपतियों का विकास और चमचों का विश्वास बनाते हुए आम आदमी को राम भरोसे छोड़ दिया है | इसलिए तिल तिल मरकर भी राष्ट्र विकास के नाम पर सत्ता सामंतो के महंगाई अत्याचार को मजबूरी में सह रहा है |
पूरे देश में ईधन पर सर्वाधिक टैक्स मध्यप्रदेश की जनता भुगत रही है | 35 – 36 रूपये मूल प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 111 रूपये देने को विवश है | यही हाल डीजल और रसोई गैस का है |
यदि टैक्स आधा कर दिया जाए तो प्रति लीटर ईधन आधी कीमत में आसानी से आम आदमी को मिलेगा | यदि जनता की आवाज नहीं सुनी तो शिवसेना सड़क पर उतरने को मजबूर होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी |

Related posts

बुरहानपुर में रहेगा पूर्णतया लॉक डाउन, प्रशासनिक अमले ने कराया बाजार बंद , गाइडलाइन पालन करने की दी समझाईश

Public Look 24 Team

विद्याधाम स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया दिखी सांस्कृतिक की झलक।”सृजन” की थीम पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां , नारी के राम एवं आर्मी एक्ट पर बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के मालीवाडा वार्ड में कई वर्षों गंदा पानी सडकों पर आने से लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानियाँ, नगर निगम नही दे रहा है ध्यान

Public Look 24 Team