20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

पैरालीगल वालेंटियर्स समाज में सेतु की भूमिका का निर्वहन करते है

माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमान अतुल्य सराफ की अध्यक्षता एवं प्रधान
न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय माननीय मोहन पीo तिवारी के विशेष आतिथ्य में गुरूवार को एoडीoआर सेंटर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कुटुम्म न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री मोहन पी० तिवारी के मार्गदर्शन में ए०डी0आर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर में कार्यशाला का आयोजन पैरालीगल वालेंटियर्स के मध्य किया गया। “विधिक सेवा संस्था और समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक कानूनी सहायता पहुंचाने हेतु पैरालीगल वालंटियर्स सेतु की भूमिका का निर्वहन करते है । विधिक सेवा संस्था द्वारा जिले में गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को सहज एवं निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से लीगल एंड क्लिनिक्स का संचालन कर रही है। उक्त बात प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अतुल्य सराफ ने पैरालीगल वालंटिर्स से जागरूकता कार्यक्रम में कही। उन्होने मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना की मूल भावना एवं प्रावधानों से अवगत कराते हुये कहा कि समाज से अपेक्षा है कि वह पीड़ितों के प्रति सहानुभूति के वजाय उन्हें संबल और प्रोत्साहन के लिये कार्य करें तभी अपराध मुक्त एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना हो सकेंगी। कार्यक्रम में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश माननीय मोहन पीo तिवारी ने घरेलू हिंसा के बारे में अवगत कराते हुये बताया कि इस अधिनियम के तहत पीड़िता को साझी गृहस्थी में निवास करने का अधिकार है और उसका निष्कासन नहीं किया जा सकता है। संरक्षण आदेश पारित किया जा सकता है। न्यायाधीश श्री तिवारी ने हिंदू एवं मुस्लिम कानूनों में महिलाओं के अधिकारों एवं उनके संरक्षण के लिये बनाये गये महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि महिलाओं के पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी को समझाया तथा बताया कि खुशहाल गृहस्थी के पीछे पति पत्नी के आपसी तालमेल और विश्वास होना परिवार की एकजुटता का परिचायक है।
कार्यकम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सचिव एवं एडीजे माननीय आशुतोष शुक्ल ने
नालसा एवं सालसा की योजनाओं के बारे में बताया कि नवयुवकों, किशोरों एवं बालकों में ड्रग तस्करी एवं दुरूपयोग की असाधारण बढ़ोत्तरी गंभीर व जटिल निहितार्थ सूचित करती है। इसकी रोकथाम समाज की सर्वोत्तम प्राथमिकता है। नशा का दुरूपयोग एक गंभीर चिंता की विषय है । एसिड हमले के पीड़ितों के लिये विधिक सेवा योजना के तहत बताया कि एसिड हमले हिंसा का सर्वाधिक घातक स्वरूप है और यह अधिकांश महिलाओं के ऊपर हावी होते हैं। जिन्हें समाजिक जागरूकता से रोकथाम किया जा सकता है। कार्यक्रम में 26 जून को आयोजित हुये रक्तदान शिविर में 14 रक्तदाता पैरालीगल वालंटियर्स एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का न्यायाधीशगण द्वारा प्रमाण पत्र देकर उन्हें माननीय सेवाओं में दिये अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया गया उक्त विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का संचालन श्री चंद्रेश मंडलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी ने किया। तथा पैरालीगल वालेंटियर्स के कत्त्तव्य एवं दायित्वों को प्रस्तुत किया एवं संवैधानिक अधिकार एवं मौलिक कत्त्तव्यों के बारे में जागरूक किया। उक्त अवसर पर पैरालीगल वालंटियर श्री राजेन्द्र सलूजा, नंदकिशोर जागडे, रजनी गट्टानी, डॉ० फौजिया सोडावाला संदीप शर्मा, श्रीमती आशा तिवारी, डॉ० अशोक गुप्ता, एल०एल लोवंशी, जितेन्द्र जामुन्दे, श्री राजू भंवरे, श्री रवीन्द्र महाजन, श्री मंसूर सेवक, डॉ० निकहत सहित न्यायिक कर्मचारी श्री गजेन्द्र पाराशर, श्री दीपक उपाध्याय एवं अन्य पैरालीगल वालेंटियर्स की उपस्थित रहीं

Related posts

टाॅवर लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दिया 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माना

Public Look 24 Team

प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टिट्युट ऑफ मेडीकल एण्ड टेक्निकल साईसेंस में‘‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’’ के अवसर पर आयोजित हुये कार्यक्रम

Public Look 24 Team

घर मे सो रहे युवक की धारधार हथियार से हत्या सनसनीखेज वारदात से दहशत का माहौल…..

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!