11.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Dec 14, 2024
Public Look
शैक्षणिक

पोषण ट्रैकर एप का 3 दिवसीय प्रशिक्षण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया।

बुरहानपुर। बेरी मैदान सेक्टर में परियोजना बुरहानपुर शहरी 2 के अंतर्गत पोषण ट्रैकर एप का 3 दिवसीय प्रशिक्षण 25 मार्च से 27 मार्च तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया। परियोजना अधिकारी प्रेमलता महिमा ने सभी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप के बारे में विस्तार पूर्वक बताया की पोषण ट्रैकर ऐप में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नया सर्वे करना एवं अपने क्षेत्र की समस्त जानकारी जुटाकर भरना एवं रजिस्टर करना सिखाया गया। इस एप के माध्यम से समस्त हितग्राहियों की जानकारी इंट्री की जाएगी। वंदना इंगले पर्यवेक्षक ने सभी कार्यकर्ताओं को यह पोषण ट्रैकर ऐप कैसे डाउनलोड करना है एवं मोबाइल पर ही कार्य करने की जानकारी दी। इस दौरान 27 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर पोषण ट्रैकर ऐप डाउनलोड करवाया गया और उस पर प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में बेरी मैदान वार्ड, खैराती बाजार, और बुधवारा, दाऊदपुरा, लोहार मंडी और चंद्रकला वार्ड की कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

महिला के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को 03 वर्ष कठोर कारावास की सजा

Public Look 24 Team

मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से खुल जाएंगे सभी स्कूल

Public Look 24 Team

संभाग स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में दो विद्यार्थियों हुआ चयन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!