32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

प्रदेश अध्यक्ष शालिकराम चौधरी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम दिया ज्ञापन।

Spread the love


प्रदेश अध्यक्ष शालिकराम चौधरी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम दिया ज्ञापन।

बुरहानपुर-अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के प्रांत अध्यक्ष शालिकराम चौधरी ने बताया कि अध्यापक संवर्ग को जुलाई 2018 से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति आदेश दिया गया था तभी से अध्यापक संवर्ग मांग करता आया है कि हम 1998 में नियुक्त हुए हैं और हमारी मांग शिक्षा विभाग में संविलियन की रही है किंतु सरकार द्वारा शिक्षा विभाग की जगह राज्य शिक्षा सेवा का गठन कर उसमें नियुक्ति दर्शाई गई है जिससे हमारी 20 वर्ष की सेवा अवधि की गणना 0 हो गई है जो कि न्याय संगत नहीं है राज्य शिक्षा सेवा के आदेश का जब विरोध हुआ तो सरकार में विज्ञप्ति के माध्यम से स्पष्ट किया था कि अध्यापक संवर्ग में की गई सेवा की गणना की जाएगी किंतु आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय द्वारा 8 मार्च 2021 को एक पत्र जारी कर शिक्षक संवर्ग की नींद हराम कर दी जिसमें लिखा गया है कि क्रमोन्नति का लाभ सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति के बाद ही दिया जा सकेगा। वर्तमान में 50,000 से अधिक शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाना शेष है।
क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ प्राप्त करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम एसडीएम श्री काशीराम बडोले जी को ज्ञापन सौंपा गया है एवं शीघ्र निराकरण की मांग की गई है।
इस अवसर पर ज्ञापन प्रेषित करने हेतु समस्त संगठन के पदाधिकारी शालिग्राम चौधरी, दीपक डोले, नंदकिशोर मोरे,विजय महाजन, स्वप्निल महाजन, प्रमोद चौधरी, जयराम निराले ,सुधाकर माकुंडे, संतोष निंभोरे, इफ्तेखार बॉक्स, केतन तारे, प्रकाश पाटिल, सुनील महाजन, पंढरीनाथ सोनावाने, भानुदास भंगाले, गणेश सोनेकर शेर बाबू आदि उपस्थित थे।

Related posts

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की 23 सुत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन..

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होगा स्पोर्टस क्लब का निर्माण, कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team

18 साल बाद भी नही मिला आवासीय काॅलोनी में प्लाट पर कब्जा, 40 लोगों ने कलेक्टर से कब्जे के लिए लगाई गुहार

Public Look 24 Team