बुरहानपुर- जिले में 7 अगस्त को 231 उचित मूल्य दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया जाना है एवं जिला मुख्यालय पर भी यह कार्यक्रम इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे गये है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने मुख्य कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण किया एवं कार्ययोजना अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था के लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बडोले, नगर निगम आयुक्त श्री सिंह, प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमति अर्चना नागपुरे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related posts
नगरीय निकाय चुनाव 2022
आम आदमी पार्टी का जोर शोर से चल रहा है चुनाव प्रचार,
महापौर प्रत्याशी प्रतिभा सिंह दिक्षित ने वार्ड का दौरा कर समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन
Click to comment