20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के सदस्यो द्वारा कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

बुरहानपुर- भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पंजाब यात्रा के दौरान उनके प्राणो और राष्ट्रीय गोरव उत्पन्न संकट के दोषियो पर कढी कार्यवाही की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के सदस्यो द्वारा कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया
भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ट के जिला संयोजक शांताराम वानखेडे द्वारा बताया गया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दिनॉक 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर मे यात्रा पर थे तब हुसैनिवाला मे राष्ट्रीय शहिद स्मारक से लगभग 30 मिलोमिटर दूर जब माननीय प्रधानमंत्री जी का काफिला एक फलाइ ओवर तक पहुचा तो वहा कुछ प्रदर्शनकारियो ने सडक को अवरूद्व कर दिया जिसक कारण प्रधानमंत्री जी का काफिला 15 से 20 मिनिट तक फ्लाई ओवर पर फंसा रहा इसमे महत्वपूर्ण बात यह है।की हुसैनिवाला पाकिस्तान से लगी सीमा पर स्थीत है। प्रधानमंत्री जी शहिद भगतसिंह सुखदेव और राजगुरू को श्रद्वासुमन अर्पित करने के बाद पंजाब के पांच बडे प्रोजेक्ट का उदघाटन करने वाले थे
हुसैनिवाला मे प्रधानमंत्री जी के काफिले का मार्ग अवरूद्व किया जाना कोई सामान्य घटना ना होकर कोई गहरी साजिश एंव षंडयंत्र का हिस्सा प्रतित होता है। इसलिये एसा प्रर्दशन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यावाही कि जाये इस दौरान प्रकोष्ठ के एडवोकेट अदित्य प्रजापती .सागर पाटिल .तथा समस्त कार्यकता मोजूद थे

Related posts

भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का पुष्पहार से किया अभिनन्दन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में बाईक दुर्घटना में विद्यार्थी की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने बाईक चालक को लिया हिरासत में

Public Look 24 Team

विजयादशमी पर होंगी 15 जैनेश्वरी दीक्षाएं, जगह जगह निकल रही बिनौली

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!