शैक्षणिकप्रधानमंत्री मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के दिन तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की by Public Look 24 TeamNovember 19, 2021November 19, 20210554 आज गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं देश के लोगों से आज क्षमा मांगता हुए देशवासियो से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी। हम अपने कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए। आज गुरुनानक देव का पावन पर्व है। यह वक्त किसी को दोष देने का वहीं है। उन्होंने कहा कि आज मैं पूरे देश के लोगों को यह बताने आया हूं कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया गया है। इस महीने के आखिरी तक तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। अपने इस फैसले के बाद पीएम मोदी ने कृषि कानून के लिए आंदोलन कर रहे लोगों को आज प्रकाश पर्व के अवसर पर घर वापस जाने की अपील की है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा -किसानों को समझा नहीं पाएप्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को संबोधित कर उन्हें गुरुपर्व और कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा ये भी सुखद है कि डेढ़ साल के बाद करतारपुर साबिह कॉरिडोर अब फिर से खुल गया है। उन्होंने कहा कि कई चुनौतियों को मैंने काफी करीब से देखा है। किसान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने कहा कि 100 से में 80 किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर हैं। ऐसे किसानों की संख्या करीब 10 करोड़ से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी जिंदगी का आधार जमीन का यह छोटा का हिस्सा है और वे इसी के सहारे उनका और उनके परिवार को गुजारा होता है।