32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के दिन तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की

Spread the love

 
आज गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं देश के लोगों से आज क्षमा मांगता हुए देशवासियो से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी। हम अपने कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए। आज गुरुनानक देव का पावन पर्व है। यह वक्त किसी को दोष देने का वहीं है। उन्होंने कहा कि आज मैं पूरे देश के लोगों को यह बताने आया हूं कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया गया है। इस महीने के आखिरी तक तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। अपने इस फैसले के बाद पीएम मोदी ने कृषि कानून के लिए आंदोलन कर रहे लोगों को आज प्रकाश पर्व के अवसर पर घर वापस जाने की अपील की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा -किसानों को समझा नहीं पाए
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को संबोधित कर उन्हें गुरुपर्व और कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा ये भी सुखद है कि डेढ़ साल के बाद करतारपुर साबिह कॉरिडोर अब फिर से खुल गया है। उन्होंने कहा कि कई चुनौतियों को मैंने काफी करीब से देखा है। किसान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने कहा कि 100 से में 80 किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर हैं। ऐसे किसानों की संख्या करीब 10 करोड़ से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी जिंदगी का आधार जमीन का यह छोटा का हिस्सा है और वे इसी के सहारे उनका और उनके परिवार को गुजारा होता है।

Related posts

इंदौर के चिड़ियाघर में पिंजरे से तेंदुआ नही भागा, ये जिम्मेदार अफसरों की जिम्मेदारी भागी है

Public Look 24 Team

एन एच 47 की मुआवजा राशि आठ दिन में नहीं मिली तो होगा चक्काजाम – डॉ दोगने

Public Look 24 Team

अब भारत में 12 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगा कोविड-19 का टीका, DGCI ने भारत बायोटेक के वैक्‍सीन को दी मंजूरी

Public Look 24 Team