
बुरहानपुर- बुरहानपुर जिले के प्रवास पर रहे मंत्री पशुपालन एवं डेयरी, सामजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग म.प्र.शासन एवं प्रभारी मंत्री बुरहानपुर श्री प्रेमसिंह पटेल ने आज जिला चिकित्सालय पहुँचकर विभिन्न चिकित्सकीय व्यवस्थाओं, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिये की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. शकील अहमद, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस सहित सम्माननीय प्रतिनिधिगण एवं संबंधित शासकीय अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर रहे प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित स्टॉफ से चर्चायें की, इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री गर्ग ने उन्हें व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। शासन के निर्देशानुसार कोरोना की तीसरी लहर को रोकने एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रभारी मंत्री को जानकारी दी।
कोरोना की तीसरी लहर के लिये की गई व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
जिला बुरहानपुर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जिला चिकित्सालय स्थित बच्चों के लिये 10 बेड गहन चिकित्सा इकाई (पी.आई.सी.यू.), बच्चों के लिये व्यवस्थित वेंटीलेटर, बाईपेप, आई.सी.यू. वार्ड, सारी वार्ड, जिला चिकित्सालय में चिन्हांकित सी.टी. स्केन साईट, सोनोग्राफी साईट, सर्जिकल वार्ड, कोविड-19 के उपचार हेतु पर्याप्त दवाईयां एंव उपकरण तथा अन्य की गई व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।
व्यवस्थाओं एवं बेहतर प्रबंधन के लिये व्यक्त की प्रसन्नता
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सामंजस्य से की जा रही व्यवस्थाओं एवं तीसरी लहरी पर नियंत्रण के लिये की जा रही बेहतर तैयारियाँ तथा बेहतर प्रबंधन के लिये प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने जिला चिकित्सालय स्थित अन्नपूर्णा रसोई किचन सेंटर कि व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया एवं किचन में तैयार किये गये स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लिया एवं उपस्थितजनों को भी भोजन का वितरण कर भोजन करने का आग्रह किया।