20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

‘प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या आरोपीगण को आजीवन कारावास की सजा‘‘

जिला अभियोजन अधिकारी, श्री राजेन्द्र खाण्डेगर द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.06.2020 को दोपहर 12ः55 बजे सूचनाकर्ता/आरोपी छायाबाई पति भगवान सिंह ने अपने पिता के साथ थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास में उपस्थित होकर सूचना दी कि उसकी शादी भगवान सिंह पिता उमरावसिंह निवासी सिलाखेड़ी थाना कायथा जिला उज्जैन से पांच वर्ष पूर्व हुई थी। सूचनाकर्ता छाया अपने पति के साथ तीन माह पूर्व आड़ी पट्टी, मल्हार काॅलोनी देवास रहने आ गई थी। उसके दो बच्चे है। उसके पति भगवान सिंह करीब एक वर्ष से प्रेस्टिज कंपनी देवास में कार्यरत हैं। दिनांक 11.06.2020 को उसके पति भगवान ंिसंह कंपनी नहीं गये थे। रात करीब 11 बजे उसका व उसके पति के मध्य काम की बात को लेकर विवाद हो गया था, फिर दोनों सो गये थे। दिनांक 20.06.2020 को सुबह 7 बजे उठकर देखा तो उसके पति भगवान सिंह कमरे में नहीं थे। छाया ने अपने पति भगवान सिंह की तलाश, आसपास व रिश्तेदारी में की, कहीं कोई पता नही चला। उसके पति भगवान सिंह बिना बताये कहीं चले गये हैं। सूचनाकर्ता ने अपने पति का हुलिया बताकर, लिखाई गई रिपोर्ट के आधार से थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास में गुम इंसान क्रमांक 49/2020 प्रदर्श पी 14 पंजीबद्ध हुआ।

थाना औ.क्षेत्र जिला देवास में गुमशुदा भगवान सिंह पिता उमराव सिंह चैधरी जाति गारी उम्र 30 वर्ष निवासी आडी पट्टी मल्हार काॅलोनी देवास जिसमें गुम इंसान जाॅच के दौरान साक्षीगणों के कथन लिये गये। जाॅच में आये गये तथ्यों की तस्दीक के दौरान सूचनाकर्ता छाया पति भगवान सिंह जाति गारी उम्र 25 साल नि0 आडी पट्टी मल्हार काॅलोनी बालगढ को तलब कर तकनीकी व अन्य तथ्यों के आधार पर बारिकी से पूछताछ कर कथन लेते हुए उनके द्वारा पे्रमी लाखन के घर पर आने एवं उसके साथ मेरे प्रेम संबंध की बात का पता चलने पर गुमशुदा भगवान सिंह द्वारा आये दिन झगडा मारपीट करने पर तंग आकर अपने प्रेमी लाखन व उसके साथी अकील उर्फ अक्कू के साथ मिलकर योजना बनाकर दि 0 11.06.2020 की रात में इन लोगों को घर बुलाकर अपने पति भगवान सिंह की सभी ने मिलकर मारपीट कर ब्लेड,लोहे का फरशा से हत्या कर दी एवं उसी रात में अपने पति भगवान सिंह की लाश को टाट के बोरे में भरकर अपने पे्रमी लाखन व अकील की मदद से टी.व्ही.एस. की छोटी गाड़ी से बायपास हनुमान मंदिर की तरफ ठिकाने लगाने हेतु भेज दिया तथा लाश को छिपाने के लिये लाश को पेट्रोल डालकर जला दिया व उसकी पत्नि छाया के द्वारा झूठी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। आरोपीगण के विरूद्ध थाना औ.क्षेत्र में अपराध पंजीबद्ध किया गया। अन्य आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त प्रकरण में वैज्ञानिक साक्ष्य,सायबर साक्ष्य एवं परिस्थितिजन साक्ष्य के आधार पर मात्र 07 माह में प्रकरण का निराकारण किया।

‘‘माननीय न्यायालय के द्वारा निर्णय पारित करते समय यह टिप्पणी की है कि बीते डेढ़ दशक में प्रेम प्रसंगों के कारण होने वाली हत्याओं की दर बढ़ी है जिससे समाज पर बुरा प्रभाव पर गंभीरता से विचार आवश्यक है।‘‘

माननीय द्वितीय सत्र न्यायाधीश (श्री गंगाचरण दुबे) जिला देवास द्वारा दिनांक 03.07.2021 को निर्णय पारित कर अभियुक्तगण छायाबाई पति भगवान सिंह को धारा 302,149,120-बी भादस में आजीवन कारावास और 35000/-रूपये के अर्थदण्ड और लाखन पिता बहादुर को धारा 302,149,120-बी भादस में आजीवन कारावास और 35000/-रूपये के अर्थदण्ड एवं अकील उर्फ अक्कू को धारा 302,149,120-बी भादस में आजीवन कारावास और 35000/- रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया

उक्त प्रकरण में शासन की ओर से श्री राजेन्द्र खाण्डेगर जिला अभियोजन अधिकारी,जिला देवास द्वारा सफल संचालन कर आरोपियों को दण्डित कराया एवं कोर्ट मोहर्रिर दिनेश डामोर व प्रीतम मिमरोट का विषेष सहयोग रहा।

Related posts

हमें हर मतदान केन्द्र पर पार्टी का जनाधार बढाना है- चिटनिस

Public Look 24 Team

भविष्य से भेंट कार्यक्रम- बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

Public Look 24 Team

जल, जंगल और जमीन के लिए संघर्ष करनेवाले योध्दा थे भगवान बिरसा मुंडा जी – डा. मोहनलाल पाटील आदिवासियों के महानायक भगवान बिरसा मुंडा जी की मनाई जयंती

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!