
नई दिल्ली- केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार की शाम को होने वाले फेरबदल व विस्तार से पहले, मंत्री पद के संभावित चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे. माना जा रहा है कि बदलाव के बाद ये मोदी की सबसे युवा और टैलेंटड टीम होगी. वहीं मोदी मंत्रिमंडल के 24 नए चेहरे फाइनल हो गए हैं. हालांकि अभी तक इसके लिए हमे शाम तक इंतजार करना होगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया,
सर्बानंद सोनेवाल,
पशुपति नाथ पारस,
नारायण राणे,
भूपेंद्र यादव,
अनुप्रिया पटेल
कपिल पाटिल
मीनाक्षी लेखी
राहुल कस्वां
अश्विनी वैष्णव
शांतनु ठाकुर
विनोद सोनकर
पंकज चौधरी
आरसीपी सिंह
दिलेश्वर कामत
चंद्रेश्वर प्रसाद
रामनाथ ठाकुर
राजकुमार रंजन
बी एल वर्मा
हिना गावित
अजय मिश्रा
शोभा करंदलाजे
अजय भट्ट
प्रीतम मुंडे