29.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Nov 2, 2024
Public Look
शैक्षणिक

फेक काॅल पर ध्यान ना दे बुरहानपुर जिले के नागरिक, बुस्टर डोज के लिए किसी को नही किया जा रहा है फोन

बुरहानपुर-संचालक एनएचएम टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया है कि ऐसी जानकारी मिली है कि आम नागरिकों को बूस्टर डोज के लिये फोन आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज के लिए कोई फोन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जो फोन कॉल्स आ रहे हैं, वे पूरी तरह से फेक हैं। ऐसे फेक फोन कॉल्स से सावधान रहने की आवश्यकता है।
डॉ. शुक्ला ने अपील की है कि फेक फोन कॉल पर यदि वैक्सीनेशन के संबंध में कोई जानकारी चाही जाती है, तो कदापि न दी जाये। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज जैसी कोई बात नहीं है। जिन्हें प्रीकॉशन डोज लगाना है उन्हें कोविन पोर्टल से कॉल किया जाएगा।

Related posts

बुआ के लडके ने शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, न्यायालय ने दिया आरोपी को हुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास ।

Public Look 24 Team

महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक से कार से दो व्यक्तियों को टक्कर मारकर मृत्यु कारित करने वाले आरोपी को हुई सजा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!