
मिली जानकारी के अनुसार नितिन पिता गिरधारी 27 वर्ष निवासी दौलत पुरा द्वारा बताया गया कि शुक्रवार शाम को पडोस मे रहने वाले शेख सलीम की बकरी ने मेरे घर मे घुसकर घर का अनाज खा लिया था जिसकी शिकायत पडोसी से करने पर वह विवाद करने लगा जहा विवाद के दौरान शेख सलीम के भाई इकबाल और अली ने भी विवाद करना शुरू कर दिया इसी बीच नाली के पास पडे काच की बोतल से सलीम ने हाथ पर वार कर दिया जहा बिच बचावा मे हाथ कट गया अधिक खुन बहने से युवक को परिजनो के द्वारा इलाज के जिला अस्पताल भर्ती कराया गया हैं जहा उसका इलाज जारी है।