25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बडवानी जिले में आज फिर 59 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जानिएं जिले में किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

बड़वानी। देश प्रदेश के साथ निमाड़ में भी अब कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। खासकर जिले का सेंधवा से सटा हिस्सा कोरोना हॉट स्पॉट बनने लगा है। वहीं जिला मुख्यालय और समीप अंजड़ नगर भी कोरोना की चपेट में आने लगा है।
सोमवार को है रिपोर्ट में फिर जिले में 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान सेंधवा में सर्वाधिक 11, अंजड़ में 10, बड़वानी में 8, खेतिया में 8, सिलावद, राजपुर व पानसेमल में 5-5, निवाली में 4, ठीकरी में दो और पाटी में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
212 हुआ जनवरी आंकड़ा
बता दे कि बीते 2 दिन के दौरान जिले में पाए गए कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा डेढ़ सौ के करीब पहुंच गया है। वही 1 जनवरी से अब तक पाए गए कोरोना वायरस पॉजिटिव का आंकड़ा 200 पार हो गया है।
आप संभलने का सही समय
महाराष्ट्र सीमा पर सतर्कता बरतने का समय
जिले से सटे महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर और सतर्कता बरतने का समय है। पहली और दूसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र से सटे नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में तीसरी लहर को रोकने के लिए इन क्षेत्रों में अब रोको टोको अभियान को तेज करने की आवश्यकता है। वर्तमान में खेतिया, पानसेमल और सेंधवा से जुड़ने वाली महाराष्ट्र सीमाओं पर बिना रोक-टोक आवाजाही हो रही है।

Related posts

भाजपा कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह,प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने मिलजुलकर काम करने का दिया संदेश

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश के भोपाल में मिला देवताओं की शक्ति वाला दुर्लभ ब्रह्मकमल,कमलेश शर्मा के कमलानगर स्थित सरकारी आवास में खिला ब्रह्मकमल

Public Look 24 Team

रावेर एसटी डिपो के चालक ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!