32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बलवा करने वाले आरोपियों को 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास व 1700-1700 का अर्थदंड

Spread the love
न्यायालय श्रीमती शक्ति वर्मा जेएमएफसी जबलपुर के न्यायालय द्वारा आरोपी दिलीप बसोर, नरेन्द्र उर्फ नुर्रू, अमित बसोर, सुरेन्द्र वंशकार, धम्मू बसोर, संतोश बसोर, कैलाश बसोर, चन्नू बसोर, मोनू वंशकार व अर्जुन बसोर को थाना गढ़ा के प्रकरण क्रमांक 3206153/2008 धारा 143,148,324 सहपठित धारा 149 में 1-1 वर्ष का कारावास एवं 1700-1700 का अर्थदंड से दण्डित किया गया।
फरियादी राजेश घटना दिनांक 22/03/2008 को दिन के करीब 11ः45 बजे अपने घर के सामने मोहल्ले के लोगों के साथ होली खेल रहा था, उसी समय बिजोरी मोहल्ला के रहने वाले दिलीप बसोर, नरेन्द्र उर्फ नुर्रू, अमित बसोर, सुरेन्द्र वशकार, धम्मू बसोर, संतोश बसोर, कैलाश बसोर, चन्नू बसोर, मोनू वंशकार व अर्जुन बसोर वहां पर आये और उधम करने लगे और उन लोगों को गालियां देने लगे। फरियादि द्वारा मना करने पर विवाद करने लगे और उन लोगों को गालियां देने लगे, गालियां देने से मना करने पर सभी अभियुक्तगण ने तलवार, चाकू निकालकर उसके सिर पर, कमल पटेल को बाजू में, भगवत पटेल के पीठ में, हेमराज पटेल के दाहिनी आंख में चाकू, तलवार व हाथ मुक्कों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुये कहने लगे कि रात में आकर सभी को मार डालेगें। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट गढ़ा थाना में लेख कराई। जिसके आधार पर अभियुक्तगण के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रभारी उपसंचालक अभियोजन/ जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अजय कुमार जैन के मार्गदर्शन में उक्त मामले में अभियोजन की ओर से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री जयवीर सिंह यादव द्वारा उक्त मामले में शसक्त पैरवी की गई।
श्री जयवीर सिंह यादव सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के तर्को से सहमत होते हुये न्यायालय श्रीमती शक्ति वर्मा जेएमएफसी जबलपुर के न्यायालय द्वारा आरोपी दिलीप बसोर, नरेन्द्र उर्फ नुर्रू, अमित बसोर, सुरेन्द्र वंशकार, धम्मू बसोर, संतोश बसोर, कैलाश बसोर, चन्नू बसोर, मोनू वंशकार व अर्जुन बसोर को धारा 143 भादावि के तहत तीन माह का सश्रम कारावास एवं 200 का अर्थदंड, धारा 148 भादावि के तहत 6 माह का कारावास एवं 500 का अर्थदंड एवं धारा 324 सहपठित धारा 149 दो के तहत 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपयें का अर्थदंड से दण्डित किया।

Related posts

नाबालिग से छेडछाड करने वाले आरोपी भिखारी को तीन वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर सहित प्रदेश के 17 जिलों में 292 करोड़ रूपये की लागत से बनेंगे 9 पुल और 14 सड़क मार्ग

Public Look 24 Team

कांग्रेस ने गड्ढों में खूब हिचकोले खिलाये, भाजपा आई तो लोगों ने देखी चमचमाती सड़कें- पाटिल

Public Look 24 Team