32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बस स्टैंड परिसर में हो रहा है रेत का अवैध व्यवसाय

Spread the love
पब्लिक लुक -अरबाज अली
सिराली।। नगर परिषद सिराली के नया बस स्टैंड परिसर में इन दिनों रेत का अवैध व्यवसाय खूब फल फूल रहा है यहां पर अवैध तरीके से बिना रॉयल्टी के रेत का स्टाक कर ऊंचे दामों पर रेत बेची जाती है जबकि उक्त भूमि शासकीय है और यहां पर बस स्टैंड के लिए यह जगह सुरक्षित की गई है पूर्व में पंचायत द्वारा यहां पर शौचालय एवं प्रतीक्षालय का निर्माण भी कराया गया किंतु रेत माफिया खाली जगह में रेत का स्टाक कर अवैध व्यवसाय में लगे हैं नगर परिषद को चाहिए कि बस स्टैंड की भूमि खाली कराकर यहां पर बसों का स्टॉपेज कराएं जिससे कि बीच मार्ग पर खड़ी हुई बसें आवागमन बाधित ना करें
मुख्य मार्ग पर खड़ी रहती है वस
दुर्घटना का बना रहता है खतरा
नया बस स्टैंड पर प्रतिदिन दर्जनों बसों का आवागमन होता है इंदौर भोपाल खंडवा हरदा खिड़कियां की बसें यहां पर आती है जिससे प्रतिदिन सैकड़ों यात्री आवागमन करते हैं किंतु मुख्य मार्ग पर बसे खड़ी रहती हैं जिससे आवागमन बाधित होता है साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है मुख्य चौराहा होने के कारण यहां पर हमेशा भीड़ भाड़ देखी जाती है साथ ही साईं मंदिर यही होने के कारण काफी भीड़भाड़ रहती है और वसे भी मुख्य मार्ग पर खड़ी होती हैं ऐसे में दुर्घटना होना आम बात है किसी दिन बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता बसों को बस स्टैंड पर खड़े करने की आवश्यकता है स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि बस स्टैंड पर ही बसों का स्टॉपेज किया जाए जिससे दुर्घटना का खतरा भी ना हो और रेत का अवैध व्यवसाय भी बस स्टैंड परिसर से ना हो सके
इनका कहना
अगर बस स्टैंड परिसर से रेत की अवैध बिक्री की जा रही है तो जांच कर तुरंत रेत हटाई जाएगी अन्यथा कार्रवाई कर रेत की जब्ती की जाएगी
आत्माराम सांवरे
सीएमओ सिराली

Related posts

पुरानी रंजिश की बात को लेकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को हुआ 05 वर्ष का सश्रम कारावास ।

Public Look 24 Team

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का हुआ निधन, बाॅलीवूड में शोक की लहर

Public Look 24 Team

अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी कोेे 10 वर्ष का सश्रम कारावास।

Public Look 24 Team