20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बहादरपुर में सरपंच प्रवीण शहाणे ने वितरित किया राशन

बुरहानपुर। ग्राम पंचायत बहादरपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरपंच प्रवीण शहाणे द्वारा उपभोक्ताओं को अनाज वितरण कर लाभान्वित किया गया। साथ ही ग्रामीणों को मप्र और केंद्र सरकार की आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। सीएम और पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी ग्रामीणों को दिखाया गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण अनाज लेने के लिए राशन दुकान में आए हुए थे। अधिकांश उपभोक्ताओं को इस बार कंट्रोल दुकान से ही थैले उपलब्ध कराए गए। सरपंच प्रवीण शहाणे ने कहा कि देश में मोदीजी और प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान जितनी कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहे हैं वैसी आज तक किसी ने नहीं की। मुख्य अतिथि गजानन महाजन, निवृत्ति कोली, विजय उमाले, मनोज महाजन, विनोद चौकसे, शेख जुबेर, सुरेश बोदडे, गणेश लोंडे, सोसाइटी प्रबंधक अशोक चौधरी आदि मौजूद थे।
…..

Related posts

नवीन आपराधिक कानून, सायबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देने हेतु महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा नवोदय विद्यालय लोनी में लिया गया सेमिनार

Public Look 24 Team

मिलावटी व घटिया नमकीन सेव पपडी बेचने वाले आरोपी को 01 वर्ष का कारावास

Public Look 24 Team

पालक महासंघ की मांग पर जिला कलेक्टर बुरहानपुर व्दारा कार्यवाही

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!