बाबासाहब अम्बेडकर की प्रतिमाए जनता को शिक्षित और संघर्ष करने का संदेश देती है -डॉ.मोहनलाल पाटिल
भोपाल : डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए पाटिल साहब ने कहा कि ” बाबासाहब अम्बेडकर की प्रतिमा जनता को शिक्षित करती है और उन्हें लड़ने के लिए प्रेरित करती है” ।
प्रतिमा अनावरण और भव्य मंच का उद्घाटन करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि बाबासाहेब आम्बेडकर के विचारों को समाज के सभी लोग मानते हैं। भारतीय संविधान दुनिया में सबसे अच्छा है। विधायक और पूर्व मंत्री श्री पीसी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बाबासाहेब ने बुद्ध धम्म को देश में पुनर्जीवित कर महान कार्य किया है । आज डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण और भव्य मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री उमाशंकर गुप्ता (पूर्व मंत्री) ने किया। विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, आरपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.मोहनलाल पाटिल और दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के श्री यु जी चवरे ने सभा को संबोधित किया ।
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर संयुक्त जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष रामू गजभिये ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । मंच का संचालन वामन जंजाले ने किया । कार्यक्रम में भंते यू तपसी, भंते जीवत, भंते रतनाबोधी, भंते बुद्ध भूषण और बुद्ध भुषण और गुड्डा चौहान, चिंतामन पगारे, अशोक पाटील उपस्थित थे। इस अवसर पर, गुड्डू शेलके ने अर्कस्टा के माध्यम से बुद्ध-भीम गीत पेश किया। एच. एल. गोलाईत, दिलीप निकोसे, प्रकाश सोनवने, पृथ्वीराज रायपुरे कुँवर रामटेके, पवन सोनवने, ए.आर. गोलाईत, मनोज माणिक, चिंतामन गजभिये, राहुल मेश्राम, संजय पाटिल, संदीप मानकर, मनोहर तागड़े, प्रकाश रणवीर,कल्पना पाटील, वंदना गजभिए, इंदु पाटिल, प्रतिभा गजभिए, राहुल जाधव आदि समाज में काम करने वाले कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में भोपाल के भाजपा, कांग्रेस, रिपब्लिकन पार्टी, बौद्ध समाज, समता प्रबुद्ध महिला मंडल, समता सैनिक दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


