27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बाल-विवाह के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए नाबालिग बालिका का बाल-विवाह रुकवाया परिजनों को चाइल्डलाइन द्वारा दी गई समझाइश….

चाइल्ड लाइन, नेपानगर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपानगर थाना अंतर्गत होने जा रहे नाबालिग बालिका का विवाह रुकवाया गया। जिसमें बालिका के घर जा कर मौका मुआयना किया गया।। परिजनों के कथन अनुसार बालिका का विवाह महाराष्ट्र के बालिग युवक के साथ दिनांक 31दिसंबर 2021 को होने वाला था। हमारी टीम द्वारा बालिका के आयु संबंधी दस्तावेज की जांच की गई।जिसमें बालिका नाबालिक पाई गई। विवाह संबंधी अन्य कार्यक्रम भी शुरू हो चुके थे। किंतु चाइल्डलाइन टीम ने मौके पर पहुंचकर सफलतापूर्वक आगामी बाल विवाह को होने से रुकवाया। और बालिका एवं उसके माता पिता को उचित समझाइश देते हुए बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया। जिसमें परिजनों ने विश्वास दिलाया कि हम बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही उसका विवाह संपन्न किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान महिला बाल विकास विभाग कि सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती प्रगति खरारिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकला गिलावे, एवं सहायिका चाइल्डलाइन नेपानगर से कोऑर्डिनेटर डॉ आशीष सिंह ठाकुर, टीम सदस्य सुनील शिंदे, शेख वसीम, उमेश जाधव उपस्थित थे।

Related posts

जघन्य सनसनीखेज प्रकरण में हत्या करने वाले को आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

भारती शर्मा को शिक्षा शास्त्र में पीएचडी की मिली उपाधि, जताया हर्ष

Public Look 24 Team

भाजपा पिछड़ा वर्ग के साथ, कांग्रेस ने भ्रम फैलाने के लिए रचा षडयंत्र -सांसद

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!