32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बाहर घूमने चलने का बहाना बनाकर तीन युवाओं ने एक युवक की बुरी तरह से कर दी पिटाई, ज्यादा चोट लगने पर जिला अस्पताल में परिजनों ने किया भर्ती

Spread the love
बुरहानपुर- खकनार क्षेत्र अंर्तगत गांव के ही तीन युवकों ने घुमकर आने का बोलकर साथ ले गये तथा युवक की गाव के बाहर ले जाकर पिटाइ कर दी। घटना में अधिक चोट आने पर युवक को परिजनो के द्वारा इलाज के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार धनसिंग पिता सुखलाल 45 वर्ष निवासी नानखेडा द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि शनिवार शाम को सात बजे अपने घर के बाहर बैठा था तभी अचनाक गांव के तीन युवक गणेश .मुकेश .और रोहित मेरे घर आये और कहने लगे चल बाहर से घुमकर आते है। गांव से थोडी दुरी पर किराना दुकान के पास अचानक बिना कारन तीनो विवाद करने लग गये और विवाद के दौरान गणेश ने लकडी से हमला कर दिया जहा युवक को सर और गले पर गंभीर चोट आने से परिजनो के द्वारा इलाज के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहा उसका इलाज जारी .

Related posts

पयाम ए इंसानियत सोसाइटी द्वारा 15 वें सप्ताह में जिला चिकित्सालय में खाने के पैकेट्स का वितरण।

Public Look 24 Team

बैंक लोन के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाने वाली महिलाओं को ही धारा 107, 116 का प्रशासन ने जारी नोटिस

Public Look 24 Team

शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर किया श्री राठौर का सम्मान

Public Look 24 Team