
मिली जानकारी के अनुसार धनसिंग पिता सुखलाल 45 वर्ष निवासी नानखेडा द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि शनिवार शाम को सात बजे अपने घर के बाहर बैठा था तभी अचनाक गांव के तीन युवक गणेश .मुकेश .और रोहित मेरे घर आये और कहने लगे चल बाहर से घुमकर आते है। गांव से थोडी दुरी पर किराना दुकान के पास अचानक बिना कारन तीनो विवाद करने लग गये और विवाद के दौरान गणेश ने लकडी से हमला कर दिया जहा युवक को सर और गले पर गंभीर चोट आने से परिजनो के द्वारा इलाज के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहा उसका इलाज जारी .