26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुंदेलखंड नाटय महोत्सव में अभिनेता श्री राजीव वर्मा की प्रमुख उपस्थिति में डा मोहनलाल पाटील को सम्मानित किया गया

भोपाल -दिनांक 18 जनवरी 2022 को रंगश्री लिटिल बैले ट्र ट्रुप, सभागार, एलबीटी में द रिफ्लेक्शन सोसायटी फाॅर परफाॅर्मिंग आर्ट एंड कल्चर व्दारा संस्कृति मंत्रालत्र भारत सरकार की सांस्कृतिक समारोह प्रस्तुति अनुदान योजना के तहत बुंदेलखंड नाट्य महोत्सव का आयोजन 12 जनवरी से 18 जनवरी तक किया गया था। इस 7 दिवसीय समारोह में लोकनुत्य बधाई, त्यात्या टोपे, बूढ़ी काकी, पन्ना धाय, लोक न्युत्य बरेदी, हिरदेशाह लोधी, लोक न्युत्य नौरता, रणभूमि की नायीका, लोक न्युत्य ढिमरयाई, जलियांवाला बाग, बुन्देली लोक गायन, रानी अवंती बाई, कफन और रामप्रसाद बिस्मील का मंचन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन भोपाल शहर के वरिष्ठ समाजसेवी, दलित, शोषित, पिडित जनता के बीच निरंतर 50 वर्षो से सेवारत एवं कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने वाले डाॅ. मोहनलाल पाटील को संस्था की अध्यक्षा #नाहिद #तनवीर ने सम्मानित किया । इस अवसर वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अभिनेता श्री राजिव वर्मा प्रमुख अतिथी के रुपमें उपस्थित थे । इस अवसर तनविर अहमद, प्रकाश रणवीर और सभी कलाकार उपस्थित थे।

Related posts

बुरहानपुर जिले के डोईफोडिया ग्राम की विनोद जनरल स्टोर में से मोबाईल, लैपटाप व इलेक्‍ट्रानिक सामान आदि की चोरी करने वाले इन तीन आरोपीगणों को न्यायालय ने दिया 1-1 वर्ष का दिया सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

08 वर्ष के बालक के  साथ अप्राकृतिक कृत्‍य करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

संस्था का रिजल्ट सुधारने के लिए प्राचार्य की अनोखी पहल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!