25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुआ के लडके ने शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, न्यायालय ने दिया आरोपी को हुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास ।

– आज दिनांक को जिला अभियोजन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 16.11.21 को न्यायालय- श्रीमती नीलम शुक्लाा तेरहवें अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्टक), जिला इंदौर के न्यायालय में थाना जूनी इंदौर के अपराध क्र. 413/2016, विशेष प्रकरण क्रमांक 348/2016, में निर्णय पारित करते हुए आरोपी XYZ (जो कि पीडिता की बुआ का लडका था) जिला इंदौर (म0प्र0) को दोषी पाते हुए धारा 376(2)(आई),(एन) एवं (एफ) भा.द.सं. में 10 – 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000-2000 हजार रूपये के अर्थदण्ड) से दण्डित किया गया । प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्रीमती सुशीला राठौर द्वारा की गई ।
अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि बालिका ने दिनांक 19.12.2016 को थाना जूनी इंदौर में एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तु त कर प्रथम सूचना रिपोर्ट इस आशय की दर्ज कराई कि करीब 02 माह पूर्व वह अपनी बुआ के घर पर मिलने गई थी वहॉ पर उसे उसकी बुआ का लडका (आरोपी) मिला जो उसे शादी के बहाने से बहला फुसलाकर ललितपुर लेकर गया था और वहॉ पर अभियुक्ती ने उससे शादी करने को कहा, फिर वे दोनों वापस इंदौर आरोपी के घर आ गए थे, जहॉ शादी के बहाने से आरोपी ने उसके साथ उसकी मर्जी के बिना कई बार गलत काम किया । दिनांक 13.12.2016 को जब आरोपी फेक्ट्री में काम करने चला गया था तब वह वहॉ से निकलकर अपने घर पहूंची और उसके साथ हुई घटना को उसने अपनी मॉ व दादी को बताया । उक्त लिखित शिकायत आवेदन पर से पुलिस थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक 413/2016 धारा 363ए, 376(2)(आई) भादसं तथा धारा 3/4 पॉक्सों एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यापयालय में पेश किया गया । जिस पर से आज आरोपी को उक्ती सजा सुनाई गई ।

Related posts

खुद की आंखों में छाया है घना ‘अंधेरा’,  ज्ञान की रौशनी से फैला रहे है ‘शिक्षा’ का उजियारा ।

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव की घोषणा, जानिए 3 चरणों में कब-कब होंगे चुनाव ? बारिश के कारण पहले हुई पंचायत चुनाव की घोषणा

Public Look 24 Team

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण,कोरोना की तीसरी लहर के लिये की गई व्यवस्थाओं का किया अवलोकन व्यवस्थाओं एवं बेहतर प्रबंधन के लिये व्यक्त की प्रसन्नता

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!