
*भन्ते शाक्यपुत्र सागर थेरो ,भन्ते राहुलपुत्र, भन्ते सुमेध्दपुत्र के वर्षावास समापन कार्यक्रम में बढी़ संख्या में बौध्द उपासक एवं उपासिकाये उपस्थित थी । पाटील सहाब के सहयोगी सर्वश्री *कैलाश वल्ले, प्रकाश रणविर, धनराज शेन्डे, महादेव डोंगरे, उमेश नारनवरे उपस्थित थे ।