25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर कलेक्टर श्री सिंह कलेक्टर ने जल आवर्धन योजनान्तर्गत सितम्बर माह तक कार्य पूर्ण करने की दी हिदायत,

गड्ढों के भराव एवं मरम्मत का कार्य 7 दिवस में पूर्ण करें-

बुरहानपुर-जिले में जल आवर्धन योजना अंतर्गत निर्माण कार्य माह सितम्बर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा जल आवर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक में संबंधित एजेन्सियों को दिये गये। जल आवर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा करने हेतु कलेक्टेªट कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनान्तर्गत प्रत्येक घटक जिसमें एनिकट, इंटेकवेल, एप्रोच ब्रिज, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के घटक, ओव्हर हेट टैंक निर्माण, राइजिंग मेन लेइंग एवं डिस्ट्रिब्यूशन लाईन सहित घरेलू कनेक्शन पर इत्यादि किये जा रहे कार्यो की बारी-बारी से समीक्षा की गयी।  
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एजेन्सी से योजनान्तर्गत किये जा रहे कार्यो की धीमी गति के संबंध में चर्चा की एवं अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। योजना की धीमी गति के संबंध में आयुक्त नगर पालिका निगम श्री सिंह को प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्य प्रदेश शासन को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रत्येक वार्डो में जल वितरण लाईन बिछाने के संबंध में समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि वार्डो के जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा जाकर जानकारी एकत्र करें कि उनके वार्ड अंतर्गत क्षेत्र में कोई गली अथवा स्थान जल वितरण लाईन बिछाने हेतु शेष तो नहीं है एवं इसकी जानकारी एजेन्सी को सौपकर कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
गड्ढों के भराव एवं मरम्मत का कार्य 7 दिवस में पूर्ण करें
बैठक में सड़कों पर हुए गड्ढों के भराव एवं मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया कि गड्ढो के भराव एवं मरम्मत कार्य 7 दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने जल आवर्धन योजना की एजेन्सी को हिदायत देते हुए कहा कि एनिकट के निर्माण कार्य को छोड़कर शेष सभी घटक के कार्य को माह सितम्बर, 2021 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री सिंह, परियोजना प्रबंधक पीआईयू खरगोन एम.पी.यू.डी.सी. श्री आर.के.सोलंकी, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर पीआईयू खरगोन एम.पी.यू.डी.सी. श्री रोहित मालवीय, प्रभारी कार्यपालन यंत्री योजना प्रकोष्ठ श्री सगीर अहमद खान, प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्री विशाल मोहे सहित संबंधित एजेंसियों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

Related posts

सावित्रीबाई फुले शास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर शिक्षक दिवस मनाया

Public Look 24 Team

प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टिट्युट ऑफ मेडीकल एण्ड टेक्निकल साईसेंस में‘‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’’ के अवसर पर आयोजित हुये कार्यक्रम

Public Look 24 Team

परिचय पत्र वितरण कर मतदान करने की दिलाई शपथ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!