27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर की पूर्व नगर निगम अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा को सौंपा गया विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) नगर पालिक निगम बुरहानपुर की पूर्व निगम अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा के सामाजिक कार्यों से, सर्व समाज के प्रति समर्पित भाव से प्रभावित होकर विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था इंदौर की संस्थापिका श्रीमती प्रमिला कैलाश शर्मा ने अपने पत्र क्रमांक 105/2022 दिनांक 15 01 2022 के माध्यम से श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष ( संपूर्ण भारत) का दायित्व सौंप कर तदाशय का नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा से यह आशा और अपेक्षा की है कि आप समाज के नारी उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी। संस्थापिका ने यह भी अपेक्षा की है कि संगठन को अधिक मजबूती प्रदान करने में आप सक्रिय रहेंगे। इस नियुक्ति से बुरहानपुर वासियों में हर्ष व्याप्त है उनके इस नियुक्ति पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी, इकराम अंसारी गब्बू सेट, इस्माइल अंसारी, किशोर महाजन, अजय उदासीन,मुशर्रफ़ खान, मोहम्मद शाज़ान, हाजी अब्दुल बासित सहित शुभचिंतकों मित्रों ने श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल और स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामना की है।

Related posts

निमाड़ क्षेत्र की भाग्य विधाता खंडवा लोकसभा क्षेत्र की 3 महती सिंचाई परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुलाकात कर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने का किया आग्रह

Public Look 24 Team

शासकीय स्कूल की छात्राएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर,छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ सिलाई कर छोटे बच्चों के कपडे़, फ्रॉक आदि सीख रही है बनाना

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संबंध में भाजपा कांग्रेस के बीच चल रही है नूरा कुश्ती –
श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!