कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में 75 वा स्वतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हीरक जयंती स्वतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के दबंग सचिव श्री जयराम वानखेड़े जी लेखापाल श्रीमती दीपमाला चौहान प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला संयुक्त मोर्चा के संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दिक्षित मनीष गंगराड़े श्रीमती साधना पटेल रुचि पांडे श्रीकांत गंगराड़े शेख महमूद शेख बाबू अनिल पाटिल अनिल चौधरी रतिराम महाजन विनायक शंकर चौधरी प्रभाकर चौधरी मिलन महाजन कुणाल महाजन आशीष सिंह गौतम दिनेश सोनी मोहन कीर्तन सुनील पाटिल राजकुमार सेन सुभाष महाजन राजेश रामपाल शंकर रामपाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे सभी ने एक दूसरे को बधाई देकर स्वतंत्र दिवस मनाया इस अवसर पर फल सब्जी यूनियन के अधिक पदाधिकारी व्यापारी हम माल तुला वटी हाथ ठेला संचालक भी उपस्थित थे
Related posts
Click to comment