
किसान भाई जिले में पंजीकृत विक्रेताओं से आदान सामग्री क्रय करें तथा उसका पक्का बिल प्राप्त करें, जिस पर बीज की किस्म, कंपनी, बैच नंबर, उत्पादन और अंतिम तिथि लिखी हो तथा किसी भी प्रकार की आशंका होने पर नजदीकी कृषि अधिकारियों को दूरभाष 07325-241752, 53 पर सूचित करें।