शैक्षणिकबुरहानपुर के कृषक बंधु पंजीकृत विक्रेताओं से ही आदान सामग्री क्रय करें by Public Look 24 TeamMay 21, 2021May 21, 202101096 बुरहानपुर-किसान कल्याण तथा कृषि विभाग उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी खरीफ सीजन प्रारंभ होने वाला हैं। इस हेतु कपास एवं अन्य बीजों की आवश्यकता होगी। ऐसे में किसान भाई जो भी बीज खरीदे उसकी जांच पडताल कर किसी भी पंजीकृत दुकान से आदान सामग्री क्रय करें। हाल ही में समीपवर्ती जिलों में अन्य राज्यों से कपास एवं अन्य फसलों के नकली/अमानक बीजों के विक्रय संबंधी सूचनाएं मिल रही है।किसान भाई जिले में पंजीकृत विक्रेताओं से आदान सामग्री क्रय करें तथा उसका पक्का बिल प्राप्त करें, जिस पर बीज की किस्म, कंपनी, बैच नंबर, उत्पादन और अंतिम तिथि लिखी हो तथा किसी भी प्रकार की आशंका होने पर नजदीकी कृषि अधिकारियों को दूरभाष 07325-241752, 53 पर सूचित करें।