25.6 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर के जिला नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सालय में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मरीजों को हो रही है परेशानियाँ, प्रबंधन नही दे रहा है ध्यान

बुरहानपुर – जिला अस्पताल मे प्रतिदिन लापरवाही होना एक आम बात हो गई है। यहाँ पर आये दिन मरिजों के साथ कुछ ना कुछ लापरवाही का मामला सामने आता है।आज मंगलवार को जिला अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा लिफ्ट और गेट बंद करने से मरिजो को काफी मुसीबतों का सामना करना पडा
मंगलवार को जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड और सजिर्कल वार्ड मे आने जाने के लिये अस्पताल प्रबंधन द्वारा गेट को बंद कर लिफ्ट को शुरू किया गया था लेकिन अब अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही से लिफ्ट समय मे चालु नही करने से मरिजो को काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। मरीजों के साथ आये परिजनो ने बताया कि जिला अस्पताल मे गंभीर मरिजो की सुविधा के लिये लिफ्ट शुरू कि गई है। लेकिन यहाँ आये दिन कर्मचारी कि लेट लतीफी के कारन लिफ्ट को समय पर शुरू नही किया जाता है। कर्मचारी रोज लिफ्ट को 10 बजे के बाद शुरू करते है। जिससे मरिजो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। अस्पताल के पिछे वाले रास्ते से घुमकर आना पडता है। जबकी मरिजो को सभी प्रकार की जाॅचों के लिये बार बार निचे उपर जाना पडता है।

Related posts

पत्रकार के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने वाले तीन आरोपीयों को 06-06 माह का कारावास।

Public Look 24 Team

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और यूजीसी अध्यक्ष से की भेंट,शिक्षा एवं शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग, यूजीसी विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट, रिफ्रेशर ओरियंटेशन कोर्स की छूट एवं करियर एडवांसमेंट योजना में विकल्प हेतु समय वृद्धि संबंधी समस्याओं का समाधान शीघ्र

Public Look 24 Team

राजा पटेरिया की बढ़ी मुश्किलें, ADJ कोर्ट ने भी रद्द किया जमानत आवेदन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!