
मंगलवार को जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड और सजिर्कल वार्ड मे आने जाने के लिये अस्पताल प्रबंधन द्वारा गेट को बंद कर लिफ्ट को शुरू किया गया था लेकिन अब अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही से लिफ्ट समय मे चालु नही करने से मरिजो को काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। मरीजों के साथ आये परिजनो ने बताया कि जिला अस्पताल मे गंभीर मरिजो की सुविधा के लिये लिफ्ट शुरू कि गई है। लेकिन यहाँ आये दिन कर्मचारी कि लेट लतीफी के कारन लिफ्ट को समय पर शुरू नही किया जाता है। कर्मचारी रोज लिफ्ट को 10 बजे के बाद शुरू करते है। जिससे मरिजो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। अस्पताल के पिछे वाले रास्ते से घुमकर आना पडता है। जबकी मरिजो को सभी प्रकार की जाॅचों के लिये बार बार निचे उपर जाना पडता है।
