29.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Nov 2, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर के पूर्व विधायक का एक वर्ग विशेष को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल

बुरहानपुर (मेहलक़ा इक़बाल अंसारी) वक्फ की भूमि पर विवाद में रहने वाले बुरहानपुर के पूर्व एनसीपी विधायक का मुस्लिम समाज के एक वर्ग विशेष को अपशब्द कहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हमीदपुरा वीरेंद्र कॉलोनी के आसपास की एक वक्फ भूमि पर गत कुछ माह से चल रहे विवाद के संबंध में उक्त वीडियो में बुरहानपुर के पूर्व विधायक और एक शिकायतकर्ता के मध्य हुई वार्तालाप को दर्शाता हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें बुरहानपुर के पूर्व विधायक एक वर्ग विशेष को गाली देते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने से समुदाय विशेष में असंतोष व्याप्त है। माना जा रहा है कि जिस समुदाय विशेष के कांधे पर बैठकर पूर्व विधायक ने अपने राजनीतिक कदम मजबूत किया, अपना राजनीतिक कैरियर बनाया, इस मुकाम पर पहुंचे, उन्हीं के साथ इस प्रकार के रवैये से असंतोष होना स्वाभाविक है।

Related posts

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 17 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? कितने लोग हो चुके हैं स्वस्थ, कितने मरीज है सक्रीय ?

Public Look 24 Team

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बालिका के घर जाकर की शोक संवेदना व्यक्त, कहा अपराधियों को दिलाई जाएगी कड़ी से कड़ी सजा

Public Look 24 Team

खंडवा उद्धवहन सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति की हेतु पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, पंधाना विधायक राम दांगोंरे के साथ किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर से की भेंट

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!