बुरहानपुर (मेहलक़ा इक़बाल अंसारी) वक्फ की भूमि पर विवाद में रहने वाले बुरहानपुर के पूर्व एनसीपी विधायक का मुस्लिम समाज के एक वर्ग विशेष को अपशब्द कहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हमीदपुरा वीरेंद्र कॉलोनी के आसपास की एक वक्फ भूमि पर गत कुछ माह से चल रहे विवाद के संबंध में उक्त वीडियो में बुरहानपुर के पूर्व विधायक और एक शिकायतकर्ता के मध्य हुई वार्तालाप को दर्शाता हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें बुरहानपुर के पूर्व विधायक एक वर्ग विशेष को गाली देते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने से समुदाय विशेष में असंतोष व्याप्त है। माना जा रहा है कि जिस समुदाय विशेष के कांधे पर बैठकर पूर्व विधायक ने अपने राजनीतिक कदम मजबूत किया, अपना राजनीतिक कैरियर बनाया, इस मुकाम पर पहुंचे, उन्हीं के साथ इस प्रकार के रवैये से असंतोष होना स्वाभाविक है।