26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर के पूर्व विधायक हारून सेठ के भतीजे एवं कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व संचालक क़ैसर अंसारी का हृदयघात से आकस्मिक निधन

बुरहानपुर(मेहलक़ा इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के पूर्व विधायक मोहम्मद हारून मोहम्मद अमीन सेठ के भतीजे और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खंडवा के पूर्व संचालक कैसर अंसारी (58) का हृदयाघात से गुरुवार को दिन में लगभग 3:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। मरहूम का जनाजा आज शुक्रवार को दिन में प्रातः 10:30 बजे उनके पैतृक निवास नागझिरी बंगाली से उठाया गया और दाइंगा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। जनाजे की नमाज शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के हजरत सैयद अनवार उल्लाह बुखारी ने अदा फरमाई। मरहूम कैसर अंसारी सामाजिक और राजनीतिक रूप से एक बहुउद्देशीय शख्सियत के मालिक थे। जनाजे में नगर के प्रबुद्ध एवं गणमान्य राजनैतिक एवं सामाजिक लोगों ने शिरकत की। मरहूम के पुण्य अर्पण के लिए शुक्रवार को शाम 6:30 बजे हिंदुस्तानी मस्जिद, मंडी बाजार बुरहानपुर में पवित्र कुरान का पाठ भी किया गया। जनाज़े में पूर्व विधायक गण हमीदुद्दीन क़ाज़ी, रविंद्र सुका महाजन, मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, जामिया अशरफिया बुरहानपुर के मुख्य संचालक हजरत मौलाना अहमद अशरफ अशरफी, एजाज सेठ आदर्श लॉज, नफीस मंशा खान, एडवोकेट उबेद शेख, एडवोकेट एस मजीद, एडवोकेट आसिफ जे शेख,QTS ग्रुप के तीनों भाई बंधु, हाजी सलीम मेहंदी सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। दिवंगत के परिवार में पत्नी के अलावा दो लड़के और एक लड़की है।

Related posts

सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उमावि बुरहानपुर का नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित,बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ प्राचार्य ने दी बधाइयाँ

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम की सफल रही एंजियो प्लास्टी

Public Look 24 Team

कोरोना कर्फ़्यू का उल्लघंन कर्ताओं से निपटने को पुलिस अपना रही है अलग-अलग तरीके, बेवजह घूमने वाले 201 लोगों को सड़क पर करायी परेड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!