शैक्षणिकबुरहानपुर के युवाओं ने जिद्द और जुनून से बना दी जिले में सबसे बडी पतंग by Public Look 24 TeamJanuary 16, 2022January 16, 20220731 बुरहानपुर। शनिवार को भी मकर संक्राति का पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया गया, गुजरात राज्य में मनाए जाने वाले पतंग महोत्सव में बडे बडे आकार के पतंग आसमान पर उडते देख बुरहानपुर के नागझिरी में रहने वाले केवट समाज के युवाओं ने भी बुरहानपुर में मकर संक्राति पर बडे बडे आकार की पतंग आसमान में उडाने की ठानी और तीनों दोस्त नीलेश भारव्दाज, योगेश नरवरिया, ललित चौहान ने महज 500 रूपए की लागत से 12 बाय 14 फीट आकारकी जिले की सबसे बडी पतंग तैयार की और उसे मकर संक्राति पर्व पर बुरहानपुर के आसमान में समर्पित की तीनो युवाओं का दावा है की जिले की यह सबसे बडे आकार की पतंग है इससे प्रेरीत होकर शहर के दूसरे युवाओं ने इसी तरह बडे बडे आकार की पतंग उडाने का संकल्प लेकर पतंग महोत्सव मनाने का संकल्प लिया!