37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर के युवाओं ने जिद्द और जुनून से बना दी जिले में सबसे बडी पतंग

Spread the love
बुरहानपुर। शनिवार को भी मकर संक्राति का पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया गया, गुजरात राज्य में मनाए जाने वाले पतंग महोत्सव में बडे बडे आकार के पतंग आसमान पर उडते देख बुरहानपुर के नागझिरी में रहने वाले केवट समाज के युवाओं ने भी बुरहानपुर में मकर संक्राति पर बडे बडे आकार की पतंग आसमान में उडाने की ठानी और तीनों दोस्त नीलेश भारव्दाज, योगेश नरवरिया, ललित चौहान ने महज 500 रूपए की लागत से 12 बाय 14 फीट आकार
की जिले की सबसे बडी पतंग तैयार की और उसे मकर संक्राति पर्व पर बुरहानपुर के आसमान में समर्पित की तीनो युवाओं का दावा है की जिले की यह सबसे बडे आकार की पतंग है इससे प्रेरीत होकर शहर के दूसरे युवाओं ने इसी तरह बडे बडे आकार की पतंग उडाने का संकल्प लेकर पतंग महोत्सव मनाने का संकल्प लिया!

Related posts

नाबालिग को बहला फुसलाकर गलत काम करने वाले आरोपी को हुई शेष प्राकृतिक काल तक आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

13 टन की रॉयल्टी पर 42 टन खनिज परिवहन करते दो डंपर को तहसीलदार ने धर दबोचा, ओवर लोडिंग व अवैध खनिज परिवहन का काला खेल, कुशलगढ़ व मेघनगर जुड़े खनिज माफिया

Public Look 24 Team

प्रतीक चिन्ह बनाकर छात्राओं ने किया मतदाताओं को जागरूक

Public Look 24 Team