
की जिले की सबसे बडी पतंग तैयार की और उसे मकर संक्राति पर्व पर बुरहानपुर के आसमान में समर्पित की तीनो युवाओं का दावा है की जिले की यह सबसे बडे आकार की पतंग है इससे प्रेरीत होकर शहर के दूसरे युवाओं ने इसी तरह बडे बडे आकार की पतंग उडाने का संकल्प लेकर पतंग महोत्सव मनाने का संकल्प लिया!