20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर के साडी बाजार में लाकडाऊन का उल्लंघन करने वाले गोविंद टेक्सटाईल्स मिल्स की दुकान को किया सील।

बुरहानपुर के साड़ी बाजार स्थित गोविंद टेक्सटाइल्स मिल पर दुकानदार गोविंद देवकर द्वारा बिना अनुमति के चौरी चुपके से सामान बेचने व दुकान में भीड़ इकट्ठा करने की सूचना मिलने पर नगर पालिका निगम की टीम ने मौके पर पहुच कर अचानक दबिश दी। जहा देखने मे आया की दुकान मालिक दुकान का शटर अंदर से बंद कर 10 से अधिक ग्राहकों को सामान का विक्रय कर रहा था अचानक अधिकारियों के पहुचते ही दुकानदार मे घबराहट मच गई। वही आसपास के दुकानदार भी सकते मे आ गए। गोपाल महाजन फ्लाइंग स्कॉट अधिकारी, कमलेश पाटिदार, अनिल गंगराडे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुचे पंचनामा बनाया और दुकान को सील किया। वही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी दुकानदार को कोतवाली थाना लाई और कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर विभिन्न धारों में केस दर्ज किया। दुकानदार अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ कर घंटों गिड़गिड़ाते रहा लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं मानी और पूरी कार्यवाही की। वही दुकानदार ने अपनी गलती कैमरे के सामने भी स्वीकारी

Related posts

मेक्रो विज़न एकेडमी बुरहानपुर के छात्रों ने एक बार फिर स्थापित किया कीर्तिमान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के वृध्द पेंशनर्स को विगत 3-4 वर्षों से औषधि का बजट ना होने से हो रही है परेशानियाँ, आयुर्वेदिक महाविद्यालय की प्राचार्य को दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

लापरवाही- विद्यार्थियों को अभी तक नही बांटे यूनिफॉर्म , जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को की शिकायत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!