32.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर के साडी बाजार में लाकडाऊन का उल्लंघन करने वाले गोविंद टेक्सटाईल्स मिल्स की दुकान को किया सील।

Spread the love

बुरहानपुर के साड़ी बाजार स्थित गोविंद टेक्सटाइल्स मिल पर दुकानदार गोविंद देवकर द्वारा बिना अनुमति के चौरी चुपके से सामान बेचने व दुकान में भीड़ इकट्ठा करने की सूचना मिलने पर नगर पालिका निगम की टीम ने मौके पर पहुच कर अचानक दबिश दी। जहा देखने मे आया की दुकान मालिक दुकान का शटर अंदर से बंद कर 10 से अधिक ग्राहकों को सामान का विक्रय कर रहा था अचानक अधिकारियों के पहुचते ही दुकानदार मे घबराहट मच गई। वही आसपास के दुकानदार भी सकते मे आ गए। गोपाल महाजन फ्लाइंग स्कॉट अधिकारी, कमलेश पाटिदार, अनिल गंगराडे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुचे पंचनामा बनाया और दुकान को सील किया। वही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी दुकानदार को कोतवाली थाना लाई और कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर विभिन्न धारों में केस दर्ज किया। दुकानदार अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ कर घंटों गिड़गिड़ाते रहा लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं मानी और पूरी कार्यवाही की। वही दुकानदार ने अपनी गलती कैमरे के सामने भी स्वीकारी

Related posts

बुरहानपुर जिले में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना देकर निकाली आक्रोश रैली दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

शिक्षक दिवस के अवसर पर 1 दिन के लिए शिक्षक बने विद्यार्थी

Public Look 24 Team