शैक्षणिकबुरहानपुर जिला चिकित्सालय में बढ रही है चोरी की वारदातें , फिर मरीज के परिजन की अस्पताल से बाईक हुई चोरी by Public Look 24 TeamJanuary 4, 2022January 4, 20220625 बुरहानपुर -जिला अस्पताल मे चोरी की वारदात लगातार बढती जा रही है। वार्ड से लोगों के मोबाइल फोन और सामान हो या फिर अस्पताल परिसर मे खडी बाइक आये दिन इनके चोरी की जानकारी मिलती है। पिछले एक साल से अस्पताल परिसर आधा दर्जन बाइक चोरी की घटनाये हो चुकी है।सोमवार रात जिला अस्पताल से एक और बाइक चोरी हो गई फरियादी डेमा पिता कान्हा निवासी गारबडी द्वारा बताया गया कि तीन दिन पहले अपने छोटे भाई का हरनीया का आपरेशन जिला अस्पताल मे कराया था जहा सोमवार रात डेमा बाइक लेकर भाइ से मिलने के लिये अस्पताल आया था और रात ज्यादा होने के कारन यही रूक गया था सुबह जब उठकर अस्पताल परिसर मे आया तो उसकी बाइक नही थी उसने इसकी शिकायत लालबाग पुलिस चोकी मे कि डेमा ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की जाॅच की तो चोर बाइक ले जाते हुये दिखाई दे रहा है। था लेकिन उसका चेहरा नही दिखाई दे रहा है। जहा युवक रात 2.30 बजे बाइक लेकर जाते हुये दिखाइ दे रहा है। जहा युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।