32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिला चिकित्सालय में बढ रही है चोरी की वारदातें , फिर मरीज के परिजन की अस्पताल से बाईक हुई चोरी

Spread the love
बुरहानपुर -जिला अस्पताल मे चोरी की वारदात लगातार बढती जा रही है। वार्ड से लोगों के मोबाइल फोन और सामान हो या फिर अस्पताल परिसर मे खडी बाइक आये दिन इनके चोरी की जानकारी मिलती है। पिछले एक साल से अस्पताल परिसर आधा दर्जन बाइक चोरी की घटनाये हो चुकी है।
सोमवार रात जिला अस्पताल से एक और बाइक चोरी हो गई फरियादी डेमा पिता कान्हा निवासी गारबडी द्वारा बताया गया कि तीन दिन पहले अपने छोटे भाई का हरनीया का आपरेशन जिला अस्पताल मे कराया था जहा सोमवार रात डेमा बाइक लेकर भाइ से मिलने के लिये अस्पताल आया था और रात ज्यादा होने के कारन यही रूक गया था सुबह जब उठकर अस्पताल परिसर मे आया तो उसकी बाइक नही थी उसने इसकी शिकायत लालबाग पुलिस चोकी मे कि डेमा ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की जाॅच की तो चोर बाइक ले जाते हुये दिखाई दे रहा है। था लेकिन उसका चेहरा नही दिखाई दे रहा है। जहा युवक रात 2.30 बजे बाइक लेकर जाते हुये दिखाइ दे रहा है। जहा युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध करने वालों को मिले कड़ी सजा ,6 माह में 5205 अपहृत बालिकाओं को वापस घर पहुँचाया गया- मुख्यमंत्री श्री चौहान

Public Look 24 Team

षड़यंत्र पूर्वक हत्या कारित करने वाले 04 आरोपीगण को न्यायालय ने दी आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

शिक्षा प्राप्त करके प्रत्येक युवा को राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करना चाहिए, शा. उ.मा.विद्यालय जसौंदी में आयोजित सभा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के अधिकार, अच्छे संस्कार, नशामुक्ति एवं स्वच्छता का दिया संदेश

Public Look 24 Team