
इसी श्रृंखला में आज पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा एवं अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लोनी एवं देड़तलाई चेक पोस्ट का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिसोदिया, नायाब तहसीलदार श्री रामलाल पगारे सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।