20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, शेखापुर, खकनार के 9 लोगों द्वारा 1 करोड़ 65 लाख की राशि का किया गबन,थाना खकनार पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज।

संस्था के समिति प्रबंधक की शिकायत पर हुई FIR. 2014 से 2019 की ऑडिट रिपोर्ट की जाँच में पाई गई धोखाधड़ी।
थाना खकनार पुलिस ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, शेखापुर के समिति प्रबंधक की शिकायत पर संस्था के 9 लोगों द्वारा धोखाधड़ी करने पर अपराध क्र. 976/21 धारा 409, 420, 34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया है। आरोपियों द्वारा राशि गबन की शिकायत की जाँच बैंक द्वारा गठित 3 सदस्यीय जाँचदल द्वारा की गई। जाँच प्रतिवेदन में उक्त आरोपियों द्वारा षड्यंत्र पूर्वक रिकॉर्ड में हेराफेरी किया जाना पाया गया। वर्ष 2014 से 2019 के बीच संस्था में पदस्थ रहे 1. राजेन्द्र पिता प्रभाकर पाटिल, समिति प्रबंधक, शेखापुर 2. सुनिल पिता नारायण महाजन, लिपिक 3. लखनलाल कैथवास, शाखा प्रबंधक 4. विजय लाकड़ा, शाखा लेखापाल 5. सुनिल चौधरी, अश्विन कृषि सेवा केंद्र 6. आलोक तिवारी, जिला विपणन अधिकारी 7. आर.एस. मांडले, सहायक लेखापाल
किटकुल चौहान, प्रभारी शाखा प्रबंधक 9. अनोखीलाल कैथवास, शाखा प्रबंधक सभी आरोपियों द्वारा 4 वर्षों के दौरान षड्यंत्र पूर्वक रिकॉर्ड में हेरा-फेरी करने, खाद के स्टॉक के आवक-वितरण में गड़बड़ी करने, फ़र्जी तरीके से चेक जारी करने, छल पूर्वक शासकीय राशि का गबन कर दुरुपयोग करने, अनाधिकृत व्यय करने, खाद वितरण में जानबूझकर लापरवाही कर संयुक्त रूप से करीबन 1 करोड़ 65 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की गई जिस पर थाना खकनार पुलिस द्वारा दिनांक 14/12/21 को प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गयी है।

Related posts

ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

पत्रकार के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने वाले तीन आरोपीयों को 06-06 माह का कारावास।

Public Look 24 Team

आजाद एजुकेशन सोसायटी द्वारा नकली दस्तावेज प्रस्तुत कर शिक्षा विभाग से मान्यता लेने के मामले में कार्रवाई की मांग की

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!