
बुरहानपुर(मेहलका इकबाल अंसारी) नगर की प्रसिद्ध नेहरू मोंटेसरी स्कूल लाल बाग के गणित विषय के युवा शिक्षक अल्ताफ अहमद पिता मास्टर इकबाल अहमद(45) का आज 2 जून 2021 को आकस्मिक निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से नगर के शिक्षा जगत में शोक व्याप्त है। सोमवार की रात उन्हें पैरालाइसिस अटैक आया था। इलाज के लिए स्थानीय रेणुका रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले जाने के बाद एवं उनके द्वारा जलगांव जाने की सलाह दी गई थी। लेकिन जलगांव जाने के बाद वहां के डॉक्टर ने भी असमर्थता व्यक्त कर दी। उनका जनाजा प्रातः 11:00 लोहार मंडी रोड स्थित पानदारी की मस्जिद के बाजू वाली गली से उठाया जाएगा। मसजिद फैज़ हमीदपूरा में जनाज़े की नमाज़ सैयद अनवारुल्लाह बुखारी ने अदा फरमाई और दाइंगा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। दिवंगत अल्ताफ अहमद, नगर के प्रसिद्ध मुस्लिम शिक्षाविद मास्टर इकबाल अहमद छोटे साहब के पुत्र और केमिस्ट्री किंग मुस्ताक बादशाह के साले थे। दिवंगत शिक्षक की पत्नी समीना बाजी भी जमात ए इस्लामी हिंद की सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता है। दिवंगत के परिवार में पत्नी के अलावा एक लड़का, तीन लड़की हैं।