28.5 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Nov 13, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले की शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम सैय्यद इकराम उल्लाह बुखारी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कर ईद मनाने की समाजजनों से की अपील

बुरहानपुर – कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए रमजान ईद के ठीक पूर्व शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम सैयद इकराम उल्ला बुखारी ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समाजजनों से अपील की है ।उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है और अधिक भयावह हो गया है। लिहाजा हमको एहतियात बरतना है ।उन्होंने समाज को संदेश देते हुए अपने -अपने घरों में ईद का त्यौहार मनाने की अपील की है। साथ ही अपने खर्चों में कटौती करके यह राशि गरीबों को सहयोग देने के लिए खर्च करने का भी आग्रह किया है ।

रिपोर्ट- रिजवान खान

Related posts

बुरहानपुर जिले के ग्राम बोदरली में खादय पदार्थो में मिलावट करने वाले आरोपी 2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 3000 रूपये के अर्थदंड से दंडित

Public Look 24 Team

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर भुला शासन, 5 माह पहले हुई थी नियुक्ति, अब तक एक माह का भी वेतन नही किया जारी

Public Look 24 Team

दस्तावेज सत्यापन के दौरान अमान्य प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी आज 8 जून तक प्रस्तुत कर सकेंगे अभ्यावेदन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!