बुरहानपुर – कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए रमजान ईद के ठीक पूर्व शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम सैयद इकराम उल्ला बुखारी ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समाजजनों से अपील की है ।उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है और अधिक भयावह हो गया है। लिहाजा हमको एहतियात बरतना है ।उन्होंने समाज को संदेश देते हुए अपने -अपने घरों में ईद का त्यौहार मनाने की अपील की है। साथ ही अपने खर्चों में कटौती करके यह राशि गरीबों को सहयोग देने के लिए खर्च करने का भी आग्रह किया है ।
रिपोर्ट- रिजवान खान