बुरहानपुर – मंगलवार को प्रगतिशिल किसान संगठन द्वारा सरकारी सोसाइटीयो मे पोटाश .व युरीया नही मिलने की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर प्रविण सिंह को एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया तथा मांगो को जल्द पुरा करने की मांग कि। प्रगतिशिल किसान संगघठन के अध्यक्ष रघुनाथ पाटिल द्वारा बताया गया कि किसानो को सरकारी सोसाइटी मे पोटाश .युरीया .नही मिलने से किसान काफी परेशान हो रहा है। जहा किसानो को प्रयाावेट कृषी केंन्द्रो से अधिक रेट मे पोटाश और युरिया खरिदना पड रहा है। इसिलीये किसानो कि यह मांग है। कि यह मांग है। कि जल्द से जल्द सरकारी सोसाइटीयो मे पोटाश उपल्बद कराये ताकी किसानेा को इसका लाभ मिल सके तथा सर्मथन मुल्यो पर तुअर .मक्का .और रबी .चना .गेहू का रजीस्ट्रीशन जल्द से जल्द कराया जाये ताकी किसानो की समस्या का निराकरन हो सके इस दौरान प्रगतिशिल किसान संगठने के सभी सदस्य मौजूद थे